अहमदाबाद: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 30 मार्च को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरेंगे.
नामांकन से पहले अमित शाह चार किलोमीटर लंबे रोड शो में भी भाग लेंगे.
गुजरात भाजपा प्रमुख जीतू वाघानी ने बुधवार को कहा कि रोड शो नारनपुरा में सरदार पटेल मूर्ति से शुरू होकर पाटीदार चौक पर जाकर खत्म होगा.
बता दें कि भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी की जगह शाह को गांधीनगर सीट से टिकट दिया है.