ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : हथियार ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन से बड़ी घटना को अंजाम देने की थी कोशिश

सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. ड्रोन से कुछ हथियार बरामद हुए हैं.

the-border-security-force-on-saturday-shot-down-a-pakistani-drone-in-j-and-k
सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 3:34 PM IST

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5.10 बजे बीएसएफ के जवानों ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पनेसर चौकी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा. ड्रोन की जांच करने पर एक अमेरिका में बनी एम-4 राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोला बारूद और सात ग्रेनेड पाए गए.

ड्रोन से भारी मात्रा में मिले हथियारों को लेकर सीमा सुरक्षा बल (जम्मू फ्रंटियर) के महानिरीक्षक एनएस जमवाल ने कहा कि ड्रोन से जिस तरह के हथियार बरामद हुए हैं, उसे देखकर लगता है कोई एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ड्रोन पाकिस्तान से आया था.

एनएस जमवाल का बयान

पुलिस ने कहा, 'हथियारों की यह खेप किसी 'अली बाबा' के लिए थी क्योंकि पेलोड में यही नाम था.'

ब्लेड से ब्लेड तक इस ड्रोन की चौड़ाई आठ फीट थी.

ETV BHARAT
ड्रोन से बरामद हुए हथियार

पुलिस ने कहा, 'ऐसा लगता है कि हमारी पनेसर सीमा चौकी के सामने की पाकिस्तानी चौकी इस ड्रोन को नियंत्रित कर रही थी.'

border-security-force-on-saturday-shot-down-a-pakistani-drone-in-j-and-k
बरामद किए गए हथियार

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि यह खेप जैश के आतंकवादियों के लिए थी.

border-security-force-on-saturday-shot-down-a-pakistani-drone-in-j-and-k
बरामद किए गए हथियार

पढ़ें - भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी पंजाब में हुई, लेकिन यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में हथियार की खेप ड्रोन के द्वारा भेजी गई.'

उन्होंने कहा कि एम -4 अमेरिकी राइफलें पहले भी जैश-ए-मोहम्मदआतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाती रही हैं.

उन्होंने कहा, पहले ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जब कश्मीर में मुठभेड़ों के दौरान जैश के आतंकी इन राइफलों के साथ मारे गए थे.

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5.10 बजे बीएसएफ के जवानों ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पनेसर चौकी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा. ड्रोन की जांच करने पर एक अमेरिका में बनी एम-4 राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोला बारूद और सात ग्रेनेड पाए गए.

ड्रोन से भारी मात्रा में मिले हथियारों को लेकर सीमा सुरक्षा बल (जम्मू फ्रंटियर) के महानिरीक्षक एनएस जमवाल ने कहा कि ड्रोन से जिस तरह के हथियार बरामद हुए हैं, उसे देखकर लगता है कोई एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ड्रोन पाकिस्तान से आया था.

एनएस जमवाल का बयान

पुलिस ने कहा, 'हथियारों की यह खेप किसी 'अली बाबा' के लिए थी क्योंकि पेलोड में यही नाम था.'

ब्लेड से ब्लेड तक इस ड्रोन की चौड़ाई आठ फीट थी.

ETV BHARAT
ड्रोन से बरामद हुए हथियार

पुलिस ने कहा, 'ऐसा लगता है कि हमारी पनेसर सीमा चौकी के सामने की पाकिस्तानी चौकी इस ड्रोन को नियंत्रित कर रही थी.'

border-security-force-on-saturday-shot-down-a-pakistani-drone-in-j-and-k
बरामद किए गए हथियार

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि यह खेप जैश के आतंकवादियों के लिए थी.

border-security-force-on-saturday-shot-down-a-pakistani-drone-in-j-and-k
बरामद किए गए हथियार

पढ़ें - भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी पंजाब में हुई, लेकिन यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में हथियार की खेप ड्रोन के द्वारा भेजी गई.'

उन्होंने कहा कि एम -4 अमेरिकी राइफलें पहले भी जैश-ए-मोहम्मदआतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाती रही हैं.

उन्होंने कहा, पहले ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जब कश्मीर में मुठभेड़ों के दौरान जैश के आतंकी इन राइफलों के साथ मारे गए थे.

Last Updated : Jun 20, 2020, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.