चेन्नई : तमिलनाडु के कडलूर स्थित एक औध्योगिक कारखाने के बॉयलर में धमाका हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में सात लोग घायल हो गए हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह धमाका शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ.
सूत्रों ने बताया कि नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के थर्मल पावर स्टेशन II में यह धमाका हुआ. एक स्विच यार्ड में शॉर्ट सर्किट के बाद भाप की पाइपलाइन में धमाका हुआ. यह घटना शाम 5:30 के आस-पास घटित हुई.
मौके पर NLC की दमकल की गाड़ियां मौतजूद थीं, जिनहोंने सात कर्मचारियों को बचाया. सभी को NLC के अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन दिन पहले एक दुर्घटना हुई थी, जिसके चलते बिजली उत्पादन और खनन का कार्य रुका हुआ था.
इससे पहले आज ही आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित के कारखने से गैस रिसने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ : पेपर मिल में गैस रिसाव, सात पीड़ितों में तीन की हालत गंभीर