बेंगलुरु : कर्नाटक स्थित बेल्लारी के दृष्टिहीन भाइयों की मधुर आवाज सुनकर आप उनके फैन हो जांएगे. दोनों भाई घर में शास्त्रीय संगीत, गाने और भजन का अभ्यास करते हैं और साथ ही साथ फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं.
दोनों भाई कर्नाटक के बेल्लारी जिले के सिरुगुप्पा तालुक स्थित ररावी गांव में रहते हैं. वह दोनों शास्त्रीय संगीत, तबला, हारमोनियम के कलाकार हैं.
मनचैय हीरमाथ और वीरेश हीरमाथ ने बताया वह कर्नाटक के पट्टाराज गवई के आश्रम में संगीत, तबला और हारमोनियम का अध्ययन किए हैं. वह लॉकडाउन के बाद घर पर ही अध्ययन कर रहे हैं. पिछले पांच महीनों से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है, इसलिए वह धर में ही समय बिता रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनका जीवनयापन सरकारी सब्सिडी और उनके पिता द्वारा संचालित दुकान से हो रहा है.