ETV Bharat / bharat

दृष्टिहीन भाइयों के मधुर संगीत सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध - शास्त्रीय संगीत

कर्नाटक बेल्लारी के दो भाई दृष्टिहीन हैं. लेकिन उनकी आवाज बहुत ही मधुर है. दोनों भाई कर्नाटक के बेल्लारी जिले के सिरुगुप्पा तालुक स्थित ररावी गांव में रहते हैं. वह दोनों शास्त्रीय संगीत, तबला, हारमोनियम के कलाकार हैं.

melodious music of blind brother
दृष्टिहीन भाइयों का मधुर संगीत
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:33 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक स्थित बेल्लारी के दृष्टिहीन भाइयों की मधुर आवाज सुनकर आप उनके फैन हो जांएगे. दोनों भाई घर में शास्त्रीय संगीत, गाने और भजन का अभ्यास करते हैं और साथ ही साथ फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं.

दोनों भाई कर्नाटक के बेल्लारी जिले के सिरुगुप्पा तालुक स्थित ररावी गांव में रहते हैं. वह दोनों शास्त्रीय संगीत, तबला, हारमोनियम के कलाकार हैं.

दृष्टिहीन भाइयों का मधुर संगीत

मनचैय हीरमाथ और वीरेश हीरमाथ ने बताया वह कर्नाटक के पट्टाराज गवई के आश्रम में संगीत, तबला और हारमोनियम का अध्ययन किए हैं. वह लॉकडाउन के बाद घर पर ही अध्ययन कर रहे हैं. पिछले पांच महीनों से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है, इसलिए वह धर में ही समय बिता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनका जीवनयापन सरकारी सब्सिडी और उनके पिता द्वारा संचालित दुकान से हो रहा है.

बेंगलुरु : कर्नाटक स्थित बेल्लारी के दृष्टिहीन भाइयों की मधुर आवाज सुनकर आप उनके फैन हो जांएगे. दोनों भाई घर में शास्त्रीय संगीत, गाने और भजन का अभ्यास करते हैं और साथ ही साथ फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं.

दोनों भाई कर्नाटक के बेल्लारी जिले के सिरुगुप्पा तालुक स्थित ररावी गांव में रहते हैं. वह दोनों शास्त्रीय संगीत, तबला, हारमोनियम के कलाकार हैं.

दृष्टिहीन भाइयों का मधुर संगीत

मनचैय हीरमाथ और वीरेश हीरमाथ ने बताया वह कर्नाटक के पट्टाराज गवई के आश्रम में संगीत, तबला और हारमोनियम का अध्ययन किए हैं. वह लॉकडाउन के बाद घर पर ही अध्ययन कर रहे हैं. पिछले पांच महीनों से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है, इसलिए वह धर में ही समय बिता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनका जीवनयापन सरकारी सब्सिडी और उनके पिता द्वारा संचालित दुकान से हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.