कुलगाम : भाजपा कार्यकर्ता उमर रमजान हज्जाम का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया. उमर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कुलगाम के काजीगुंड के वाई के पोरा इलाके में हुए हमले में दो अन्य कार्यकर्ता भी घायल हुए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई. लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन माने जाने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है.
दो अन्य मृतकों की पहचान उमर हज्जाम और हारुन बेग के रूप में हुई है. दोनों काजीगुंड के ही निवासी हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने वाई के पोरा में तीन व्यक्तियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए काजीगुंड के अस्पताल में भेजा गया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि वे ऊर्जावान युवा वहां शानदार काम कर रहे थे.
मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं. वे ऊर्जावान युवा जम्मू-कश्मीर में शानदार काम कर रहे थे. शोक की इस घड़ी में उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.'
काजीगुंड अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. असीमा नाजेर ने कहा कि तीनों की मौत अस्पताल लाए जाने से पहले ही हो चुकी थी.
इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके को बंद कर दिया गया है और सघन अभियान चलाया जा रहा है