कोलकाता : रविवार सुबह पश्चिम बंगाल के हुगली के गोगाट रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि वह व्यक्ति पार्टी का कार्यकर्ता था. भाजपा ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा हत्या की गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गणेश रॉय शनिवार शाम से ही अपने घर से गायब थे और रविवार सुबह उनका शव स्टेशन के पास एक पेड़ से लटका मिला.
पढ़ें: नीट परीक्षा से पहले तमिलनाडु में तीन परीक्षार्थियों ने की आत्महत्या
बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष का दावा है कि रॉय एक भाजपा कार्यकर्ता थे. घोष ने आरोप लगाया कि गणेश रॉय की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने हत्या की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन किया.
वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.