ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव : BJP नेताओं के परिजनों का कटेगा पत्ता, फाइनल लिस्ट 29 सितंबर को - haryana assembly election

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 29 सितंबर को संसदीय बोर्ड की बैठक करेगी. इस दौरान BJP अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट भी जारी करेगी. उम्मीदवारों की टिकट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कुछ मापदंड जारी किए हैं. जानें क्या है ये मापदंड...

29 सितंबर को जारी होगी BJP की फाइनल लिस्ट
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:36 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी में उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने के लिए अब तक आधा दर्जन से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं. 29 सितंबर को BJP संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है, जिसमें हरियाणा के टिकटों का फैसला संभव है.

बीजेपी की इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. वहीं टिकटों की दावेदारी पर कड़े मुकाबले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कुछ मापदंड भी जारी किए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि किन उम्मीदवारों को टिकट दी जाएगी और किनका पत्ता विधानसभा चुनाव से पहले ही साफ होगा.

इनका पत्ता साफ!
बीजेपी में टिकट के बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दी जाएगी. इसके अलावा किसी मेयर और नगर परिषद के चेयर पर्सन को भी इसी कैटेगरी में रखा जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दी जानकारी, देखें वीडियो...

यानी किसी के परिवार के सदस्यों में टिकट का बंटवारा नहीं होगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि आगामी 29 सितंबर यानी रविवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी.

ये भी पढ़ेंः MLC चुनाव को लेकर BJP की बैठक, वीके सिंह समेत कई नेता हुए शामिल

60 सीटों पर तीन-तीन दावेदार
बीजेपी ने 60 सीटों पर तीन-तीन दावेदारों के पैनल तैयार किए हैं, जबकि करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और टोहाना में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के एक-एक नाम ही लिस्ट में हैं.

सूत्रों का कहना है कि ऐलनाबाद, डबवाली, रतिया, नलवा, जुलाना, दादरी, झज्जर, नूंह, पुन्हाना, गन्नौर, नरवाना सहित कई सीटों पर पार्टी के पास कोई अपना मजबूत उम्मीदवार नहीं है.

ऐसे में इन सीटों पर बाहरी उम्मीदवारों को मैदान में उतारना पार्टी की मजबूरी है. इस दौरान संघ की ओर से सुझाए गए नामों को वरीयता दी जाएगी.

मुख्य तारीखें
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर, 2019 को जारी होगी. इन चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर, 2019 है. इस लिहाज से अगर बीजेपी की बैठक 29 सितंबर को होती है तो पार्टी के पास उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पांच दिन से ज्यादा का वक्त नहीं है.

इस अवधि में उम्मीदवारों का अपना पर्चा भी दाखिल करना है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को है, मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी में उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने के लिए अब तक आधा दर्जन से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं. 29 सितंबर को BJP संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है, जिसमें हरियाणा के टिकटों का फैसला संभव है.

बीजेपी की इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. वहीं टिकटों की दावेदारी पर कड़े मुकाबले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कुछ मापदंड भी जारी किए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि किन उम्मीदवारों को टिकट दी जाएगी और किनका पत्ता विधानसभा चुनाव से पहले ही साफ होगा.

इनका पत्ता साफ!
बीजेपी में टिकट के बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दी जाएगी. इसके अलावा किसी मेयर और नगर परिषद के चेयर पर्सन को भी इसी कैटेगरी में रखा जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दी जानकारी, देखें वीडियो...

यानी किसी के परिवार के सदस्यों में टिकट का बंटवारा नहीं होगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि आगामी 29 सितंबर यानी रविवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी.

ये भी पढ़ेंः MLC चुनाव को लेकर BJP की बैठक, वीके सिंह समेत कई नेता हुए शामिल

60 सीटों पर तीन-तीन दावेदार
बीजेपी ने 60 सीटों पर तीन-तीन दावेदारों के पैनल तैयार किए हैं, जबकि करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और टोहाना में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के एक-एक नाम ही लिस्ट में हैं.

सूत्रों का कहना है कि ऐलनाबाद, डबवाली, रतिया, नलवा, जुलाना, दादरी, झज्जर, नूंह, पुन्हाना, गन्नौर, नरवाना सहित कई सीटों पर पार्टी के पास कोई अपना मजबूत उम्मीदवार नहीं है.

ऐसे में इन सीटों पर बाहरी उम्मीदवारों को मैदान में उतारना पार्टी की मजबूरी है. इस दौरान संघ की ओर से सुझाए गए नामों को वरीयता दी जाएगी.

मुख्य तारीखें
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर, 2019 को जारी होगी. इन चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर, 2019 है. इस लिहाज से अगर बीजेपी की बैठक 29 सितंबर को होती है तो पार्टी के पास उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पांच दिन से ज्यादा का वक्त नहीं है.

इस अवधि में उम्मीदवारों का अपना पर्चा भी दाखिल करना है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को है, मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

Intro:Body:

Duumy For Subash BArala


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.