नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की कंपनियों से डोनेशन मिलता रहा.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मेहुल चोकसी के नाम पर गीतांजलि ग्रुप है इसके अंतर्गत एक और कंपनी आती है मेसर्स नवीराज एस्टेट्स, इस कंपनी ने 29 अगस्त 2014 को राजीव गांधी फाउंडेशन को चेक नंबर 676400 के माध्यम से 10 लाख रुपये डोनेशन के तौर पर दिया.
उन्होंने कहा कि मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में शामिल है और ऐसे में राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को कई लाख रुपये मेहुल चोकसी के फाउंडेशन से मिले हैं क्या इसका जवाब कांग्रेस देगी?
यही नहीं, कांग्रेस पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए पात्रा ने कहा कि जाकिर नाइक जिसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी आ चुका है और जिसके खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है उस के माध्यम से भी राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसा लिया गया, जिसे बाद में दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया गया और आरजीएफ का यह अकाउंट नंबर- 00120200000126 डीसीबी बैंक का है और यह अकाउंट मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीज किया गया है.
यह भी पढ़ें- जानें, चीन के साथ विरोध के स्वर में क्यों जन भावना के साथ नहीं कांग्रेस
राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर भाजपा लगातार आरोप लगा रही है. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी फाउंडेशन को मिले चंदे पर सवाल खड़े किए हैं और कांग्रेस से जवाब मांगा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर आरोप लगाए थे.