ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : सिख की पगड़ी पर घिरीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी - Home Minister Amit Shah

पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा भाजपा की रैली के दौरान बलविंदर सिंह नाम के एक सिख प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की पगड़ी खींचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर सिख समुदाय के नेताओं ने भी ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 8:16 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा भाजपा की रैली के दौरान बलविंदर सिंह नाम के एक सिख प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की पगड़ी खींचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने बलविंदर सिंह को किया गया है. पुलिस यह दावा कर रही है कि गार्ड ने इस रैली में कारतूस से भरी बंदूक रखी थी.

बाबुल सुप्रियो का बयान

वहीं, भाजपा का दावा है कि वह बंगाल के नेता प्रियांशु पांडे के सिक्योरिटी गार्ड थे और कानून के मुताबिक ही उनके पास बंदूक थी.

अब इस मामले पर सिख समुदाय के नेताओं ने भी ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा इस मामले को और तूल देते हुए पश्चिम बंगाल में आगे और भी आक्रामक आंदोलन करने की योजना बना रही है.

आगे और आक्रामक रुख अख्तियार करेगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी की रैलियों में जमा हो रही भीड़ को देखते हुए टीएमसी सरकार ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. भाजपा के युवा मोर्चा की रैली पर लाठीचार्ज के बाद भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता आगे और आक्रामक रुख अख्तियार करने की रणनीति बना रहे हैं. इस रैली के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा इसे एक खास संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम बता रही है.

शिरोमणि अकाली दल ने भी घेरा
एक सिख की पगड़ी खींचने पर सिख समुदाय के नेताओं ने भी ममता सरकार की कड़ी भर्त्सना की. शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला अपराधी) के तहत कार्रवाई करने की मांग की.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ममता सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ट्वीट किया है कि एक सिख की पगड़ी उछालना, जो किसी का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड था, पश्चिम बंगाल पुलिस की बर्बरता को दर्शाता है. वह मांग करते हैं कि ममता सरकार इस पुलिस वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

ममता सरकार से माफी की मांग
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने कहा कि यह पूरे सिख समुदाय का अपमान है और ममता सरकार को इस पर माफी मांगनी चाहिए. सूत्रों की मानें तो इस लाठीचार्ज और इन घटनाओं के बाद भाजपा दुर्गा पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वर्चुअल रैली पश्चिम बंगाल में करने की योजना बना रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन करने की योजना है.

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी इन कार्यक्रमों को लेकर आशंका में जरूर है कि टीएमसी सरकार इन नेताओं के कार्यक्रमों को परमिशन देती है या नहीं. भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को भी पश्चिम बंगाल में गतिविधियां बढ़ाने को कहा गया है. भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ईटीवी भारत से कहा कि दीदी तक संदेश पहुंच चुका है, इसलिए नाबान में पेस्ट कंट्रोल करवा रही हैं.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा भाजपा की रैली के दौरान बलविंदर सिंह नाम के एक सिख प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की पगड़ी खींचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने बलविंदर सिंह को किया गया है. पुलिस यह दावा कर रही है कि गार्ड ने इस रैली में कारतूस से भरी बंदूक रखी थी.

बाबुल सुप्रियो का बयान

वहीं, भाजपा का दावा है कि वह बंगाल के नेता प्रियांशु पांडे के सिक्योरिटी गार्ड थे और कानून के मुताबिक ही उनके पास बंदूक थी.

अब इस मामले पर सिख समुदाय के नेताओं ने भी ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा इस मामले को और तूल देते हुए पश्चिम बंगाल में आगे और भी आक्रामक आंदोलन करने की योजना बना रही है.

आगे और आक्रामक रुख अख्तियार करेगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी की रैलियों में जमा हो रही भीड़ को देखते हुए टीएमसी सरकार ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. भाजपा के युवा मोर्चा की रैली पर लाठीचार्ज के बाद भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता आगे और आक्रामक रुख अख्तियार करने की रणनीति बना रहे हैं. इस रैली के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा इसे एक खास संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम बता रही है.

शिरोमणि अकाली दल ने भी घेरा
एक सिख की पगड़ी खींचने पर सिख समुदाय के नेताओं ने भी ममता सरकार की कड़ी भर्त्सना की. शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला अपराधी) के तहत कार्रवाई करने की मांग की.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ममता सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ट्वीट किया है कि एक सिख की पगड़ी उछालना, जो किसी का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड था, पश्चिम बंगाल पुलिस की बर्बरता को दर्शाता है. वह मांग करते हैं कि ममता सरकार इस पुलिस वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

ममता सरकार से माफी की मांग
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने कहा कि यह पूरे सिख समुदाय का अपमान है और ममता सरकार को इस पर माफी मांगनी चाहिए. सूत्रों की मानें तो इस लाठीचार्ज और इन घटनाओं के बाद भाजपा दुर्गा पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वर्चुअल रैली पश्चिम बंगाल में करने की योजना बना रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन करने की योजना है.

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी इन कार्यक्रमों को लेकर आशंका में जरूर है कि टीएमसी सरकार इन नेताओं के कार्यक्रमों को परमिशन देती है या नहीं. भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को भी पश्चिम बंगाल में गतिविधियां बढ़ाने को कहा गया है. भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ईटीवी भारत से कहा कि दीदी तक संदेश पहुंच चुका है, इसलिए नाबान में पेस्ट कंट्रोल करवा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.