ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने चंद्रयान से जुड़े नायर के दावे की निंदा की

सिंघवी ने माधवन पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपका काम सरकार की आलोचना करना नहीं है. आप एक वैज्ञानिक हैं और आपको हमारे संस्थानों पर गर्व होना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 10:22 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चंद्रयान-2 मिशन में संप्रग सरकार के विलंब करने से जुड़े पूर्व इसरो प्रमुख जी माधवन नायर के दावे की निंदा की है.

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने नायर के बयान के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'मैंने यह वक्तव्य नहीं देखा है, लेकिन ऐसा है तो मैं इसकी भर्त्सना करता हूं. इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.'

माधवन नायर के आरोपों पर अभिषेक मनु सिंघवी का वार

उन्होंने कहा, 'आपका काम सरकार की आलोचना करना नहीं है. आप वैज्ञानिक हैं, आपका स्थान तो गौरवान्वित करने वाला है. आप देखते हैं कि एक पार्टी सत्ता से बाहर है तो कुछ बोलने लगते हैं. कल को कांग्रेस सत्ता में आई तो इसकी धुन गाने लगेंगे.'

सिंघवी ने कहा कि सरकार और भाजपा को भी नायर के इस बयान की निंदा करनी चाहिए.

पढ़ें: शाह बने रहेंगे भाजपा अध्यक्ष, अभी सदस्यता बढ़ाने पर जोर

इसरो के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर ने बुधवार को दावा किया था कि चंद्रयान-2 मिशन पहले ही रवाना किया जा सकता था, लेकिन तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनावों को देखते हुये राजनीतिक कारणों से मंगलयान परियोजना को आगे बढ़ा दिया.

गौरतलब है कि नायर पिछले साल अक्टूबर में भाजपा में शामिल हुए थे.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चंद्रयान-2 मिशन में संप्रग सरकार के विलंब करने से जुड़े पूर्व इसरो प्रमुख जी माधवन नायर के दावे की निंदा की है.

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने नायर के बयान के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'मैंने यह वक्तव्य नहीं देखा है, लेकिन ऐसा है तो मैं इसकी भर्त्सना करता हूं. इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.'

माधवन नायर के आरोपों पर अभिषेक मनु सिंघवी का वार

उन्होंने कहा, 'आपका काम सरकार की आलोचना करना नहीं है. आप वैज्ञानिक हैं, आपका स्थान तो गौरवान्वित करने वाला है. आप देखते हैं कि एक पार्टी सत्ता से बाहर है तो कुछ बोलने लगते हैं. कल को कांग्रेस सत्ता में आई तो इसकी धुन गाने लगेंगे.'

सिंघवी ने कहा कि सरकार और भाजपा को भी नायर के इस बयान की निंदा करनी चाहिए.

पढ़ें: शाह बने रहेंगे भाजपा अध्यक्ष, अभी सदस्यता बढ़ाने पर जोर

इसरो के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर ने बुधवार को दावा किया था कि चंद्रयान-2 मिशन पहले ही रवाना किया जा सकता था, लेकिन तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनावों को देखते हुये राजनीतिक कारणों से मंगलयान परियोजना को आगे बढ़ा दिया.

गौरतलब है कि नायर पिछले साल अक्टूबर में भाजपा में शामिल हुए थे.

Intro:New Delhi: Reacting on the statement given by the former ISRO Chairman G Madhavan Nair, recently, who alleged that UPA regime delayed Chandrayaan-2 and the mission could have been carried out long ago, Congress appealed the current Government to condemn any such statement given by the independent institutions of our nation and ask them "not to speak on political colour."


Body:While replying to the statement given by former ISRO Chief, Congress leader Abhishek Manu Singhvi said, "You have no business to criticize the government. You are a scientist and you are supposed to be pride of place in our institutions. Unfortunately, this is the growing culture of this country. It must be condemned by me and BJP also because democracy of Indian kind cannot flourish if institutions start taking sides. I think the true spirit of democracy will be the government of the day to also condemn it that we don't encourage institutions to speak on political colour."

"I condemn the statement given by former chief of ISRO. I've never seen this in the past 70 years that these independent institutions becoming a part of politics," he further added.



Conclusion:G Madhavan Nair claimed that then UPA government was keeping an eye on 2014 Lok Sabha elections, due to which the government pushed the "Mangalyaan" venture while delaying the Chandrayaan-2 mission.
Last Updated : Jun 13, 2019, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.