BJP ने EC से की शिकायत, बंगाल में जारी हिंसा को संज्ञान में लेने की मांग - हिंसा और हत्या
भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया और बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ भाजपा पश्चिम बंगाल इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उसने चुनाव आयोग से हिंसा और हत्या की घटनाओं पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. जानें विस्तार से...
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (EC) से शिकायत की. शिकायत में यह भी दावा किया गया कि बंगाल में अत्याचार के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.
भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने भाजपा समर्थकों पर हमला किया और पुलिस ने कार्यालय में हिंसा होने की कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की.
अहलूवालिया ने आरोप लगाया, 'राज्य सरकार द्वारा पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारियों को नियंत्रित किया जाता है. हमने चुनाव आयोग से इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया है.'
इसे भी पढ़ें- मुझे अपमानित कर अपना कद छोटा कर रहीं ममता : धनखड़
बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'पुस्तक सभा के दौरान भी हिंसा और हत्या की घटनाएं हुई थीं और हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान भी, हमने चुनाव आयोग से इन घटनाओं को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है.'
Body:Bjp delegation complained to Election commission of India about violence in West Bengal. It also claimed that the state government is responsible for atrocities in Bengal.
Talking to media after meeting SS Ahluwalia said that TMC supporters attacked bjp supporters and BDO did not file any complaint to the police the violence occurred in government office. Ahluwalia claims that police and other government officials are controlled by state government . we have requested the election commission to take notice of this.
Bengal bjp president Dilip Ghosh said that even during book sabha there were incidents of violence and murder and during recently concluded election state assembling course. We have requested election commission to take notice of these incidents.
byte
Dilip Ghosh
SS Ahluwalia
Conclusion: