नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र मंगलवार को जारी कर दिया. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पार्टी ने वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. पार्टी ने वादा किया है कि वह अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरियां सृजित करेगी. घोषणा पत्र में पार्टी ने प्रदेश को सूखा मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया है.
बीजेपी के संकल्प पत्र में सावित्री बाई फुले और ज्योति राव फुले को भी भारत रत्न दिलाने का वादा किया गया है.
आपको बता दें भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने का वादा करने के साथ ही पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया है.
महाराष्ट्र भाजपा ने पांच वर्ष में पांच करोड़ रोजगार, 2022 तक सबके लिए घर का वादा किया
भाजपा ने अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था एक हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने, पांच करोड़ रोजगार का सृजन करने और वर्ष 2022 तक सभी को घर देने का वादा किया है.
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुंबई में संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, राज्य के पार्टी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल तथा मुंबई इकाई के प्रमुख मंगल प्रभात लोढा मौजूद थे.
शिवसेना ने तीन दिन पहले अपना अलग घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें उन्होंने दस रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने और किसानों को ऋण मुक्त किये जाने समेत कई वादे किये थे.
और क्या है घोषणा पत्र में
भाजपा के घोषणा पत्र में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के लिए एक अलग रखरखाव विभाग का गठन किये जाने का वादा किया गया है, जहां इस समय सड़क निर्माण ठेकेदारों द्वारा मरम्मत और अन्य कार्य किए जाते हैं.
पार्टी के घोषणा पत्र में 16 हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी मराठवाड़ा पेयजल ग्रिड परियोजना को भी स्थान मिला है. इसमें राज्य में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश किये जाने का भी आश्वासन दिया गया है.
घोषणा पत्र जारी करते हुए नड्डा ने फड़णवीस की प्रशंसा में कहा, 'मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति बदल दी है.' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य को पहले भ्रष्टाचार से भरपूर कहा जाता था लेकिन अब इसे भ्रष्टाचार मुक्त कहा जाता है.
उन्होंने कहा कि फड़णवीस ने राज्य को स्थायी सरकार दी है. इसके बाद फडणवीस ने कहा कि अकेला महाराष्ट्र देश में कुल नौकरियों में से '25 प्रतिशत' नौकरियों का सृजन करता है.
कांग्रेस और राकांपा भाजपा सरकार पर 'बेरोजगारी बढ़ाने' और 'आर्थिक मंदी' के आरोप लगाती रही है.
फडणवीस ने कांग्रेस और राकांपा से पूछा कि जब महाराष्ट्र में उनकी सरकार थी तो उस समय कितनी नौकरियों का सृजन हुआ था. बता दें कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है.
कांग्रेस का बीजेपी पर तंज
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश में चुनाव के दौरान विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की तो कांग्रेस ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ का जश्न मनाती है और दूसरी तरफ सावरकर को भारत रत्न देने की बात करती है. उस सावरकर को जिस पर कभी महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगा.
मनीष तिवारी ने कहा सावरकर महात्मा गांधी दोनों का महिमा मंडन करने वाली यह सरकार बताए कि यह एक साथ कैसे हो सकता है. तिवारी ने कहा टेक्सट बुक में गांधी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है , तो इस देश में कुछ भी संभव है.
तिवारी ने स्वीकार किया कि वैसे अदालत ने सावरकर को गांधी की हत्या से बरी कर दिया था, लेकिन कपूर कमेटी, जो बाद में बनी, उसने कई सवाल खड़े किए थे. इसके जवाब दिए जाने चाहिए.