नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के दौरे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब असम और मणिपुर के दौरे पर जा सकते हैं. शाह 26 और 27 दिसंबर को असम और मणिपुर की यात्रा कर सकते हैं. इस दौरान असम में होने वाले 2021 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टी के नेताओं के भाजपा में शामिल होने की भी संभावना है.
इस संबंध में भाजपा के असम के प्रभारी बैजयंत पांडा ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई नेता भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है.
पांडा के बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने असम में एक बैठक भी बुलाई और पार्टी के नेताओं को यह चेतावनी दी कि अगर कोई भी नेता भाजपा में शामिल हुआ, तो पार्टी उसके खिलाफ एंटी डिफेक्शन लॉ का इस्तेमाल करेगी. इसके बावजूद कांग्रेस के कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना है.
वहीं, अरुणाचल में जेडीयू के 6 नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद ये संभावनाएं और बढ़ गईं है. हालांकि खबर लिखे जाने तक अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री गुवाहाटी में मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे और 8000 नामघर यानी मॉनेस्ट्रीज को आसाम दर्शन कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी .
इसके अलावा मणिपुर में भी एक मेडिकल कॉलेज एक आईआईटी और एक राज्य के गेस्ट हाउस की नीव रखे जाने का कार्यक्रम है. साथ ही इम्फाल में राज्य के पुलिस हैडक्वाटर्स और एक उच्च स्तरीय निगरानी केंद्र की भी नींव रखी जा सकती है.
सूत्रों का कहना है कि गुवाहाटी में भी एक मेडिकल कॉलेज की नींव रखी जा सकती है केंद्र सरकार की तरफ से आसाम में एक कानून विश्वविद्यालय खोलने की भी योजना है
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा का कहना है कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद से ही पार्टी के नेता असंतुष्ट हैं, तो वह दूसरी पार्टी में जाने की तो सोचेंगे ही.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया जब पार्टी के वरिष्ठ नेता ही चिट्ठी लिखते हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं होती तो नेता फिर पार्टी बदलने की तो सोचेंगे ही.
सूत्रों की मानें तो शाह गुवाहाटी में मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे. इसके अलावा मणिपुर में भी एक मेडिकल कॉलेज और एक आईआईटी और एक राज्य के गेस्ट हाउस की नींव रखे जाने का कार्यक्रम है.
पढ़ें - देश की सबसे युवा मेयर बन सकती हैं आर्या राजेंद्रन
नूपुर शर्मा ने कहा कि जब हेमंत विश्व शर्मा कांग्रेस उपाध्यक्ष से मिलने गए , तो वह उन्होंने शर्मा से बात नहीं की बल्कि कुत्ते के साथ खेलने में व्यस्त थे, तो फिर ऐसे नेताओं की बात सुनने में भी दिल्चस्पी नहीं रखेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसा माहौल बनाया गया है कि केवल सत्ता का लुफ्त उठाते रहो और एक परिवार का नाम बेचते रहो, लेकिन आज जनता होशियार है और वह अपने दिमाग से काम ले रहा है, लेकिन आज कार्यकर्ता अपने दिल से काम लेता है और जब वह पार्टी से रूठेगा ,तो अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी जगह जाएगा.