नई दिल्लीः पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर मुद्दे पर यूएन को चिट्टी लिखी है. इस चिट्ठी में पाक ने राहुल के बयानों का जिक्र किया है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. राहुल गाधी की यह गलती नेहरू के गलती के बराबर है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान राहुल गांधी के पीठ पर चढ़कर संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) की सवारी कर रहा है. राहुल के बयान को लेकर अब जो कांग्रेस सफाई दे रही उसका कोई फायदा नहीं है क्योकिं भारत को जो नुकसान करना था वो कर चुके.
अब राहुल कह रहे हैं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है लेकिन अब उनके इस बात के कहने से क्या फायदा है. जब पहले कुछ और कह चुके हैं.
राहुल के बयान से यूएन में भारत को फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि राहुल के बयानों से पूरी दुनिया वाकिब है.
पढे़ंः राहुल के ट्वीट का पाक ने UN में दिया हवाला, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई
नेहरू गांधी परिवार के लिए पहले सत्ता है फिर देश है. यदि ऐसा नहीं होता तो अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी राजनीति नहीं करते.
उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस समेत सभी देशों ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मुद्दा बताया है.
कांग्रेस और देश के कुछ और नेता जैसे सीताराम येचुरी ने कश्मीर पर जमकर बयानबाजी किया है. इनके बयानों के सहारे ही पाकिस्तान यूएन गया है और अपनी चिट्ठी में इनके बयानों को लिखा है.
उन्होंने कहा कि अपने ही देश के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को हस्तक्षेप करने में मदद कर रहे हैं.