ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र भाजपा में रार : खड़से बोले, नेतृत्व में दिखते हैं ईर्ष्या व द्वेष के लक्षण

महाराष्ट्र की सत्ता से बेदखल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में अब दो फाड़ होने के लक्षण दिख रहे हैं. महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में सबकुछ सामान्य नहीं लग रहा है. दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि मौजूदा प्रदेश पार्टी नेतृत्व में 'ईर्ष्या और द्वेष' के लक्षण दिखते हैं. जानें विस्तार से क्या कुछ कहा उन्होंने...

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:43 PM IST

etv bharat
एकनाथ खडसे (फाइल फोटो)

मुंबई : महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि मौजूदा प्रदेश पार्टी नेतृत्व में 'ईर्ष्या और द्वेष' के लक्षण दिखते हैं.

मुख्यमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में महज 80 घंटे तक ही कुर्सी पर रह सके देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए खडसे ने कहा कि समय- समय पर चमत्कार होता रहता है.

खडसे ने बीड जिले के पर्ली में दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत में यह आरोप भी दोहराया कि उनकी बेटी रोहिणी खडसे और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को इस साल अक्टूबर में प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हराने के पीछे कोई साजिश थी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास के लिए जिन लोगों ने काम किया, उनकी उपेक्षा की जा रही है और पार्टी में उनका अपमान हो रहा है. हालांकि, खडसे ने यह भी कहा कि वह भाजपा से 'नाखुश नहीं' हैं.

इसे भी पढे़ं- एकनाथ खडसे बोले - कुछ नेताओं से नाराज हूं, लेकिन शिवसेना में शामिल नहीं हो रहा

खडसे ने कहा, 'गोपीनाथ मुंडे नेक और उदार नेता थे. हालांकि, मौजूदा पार्टी नेतृत्व में 'ईर्ष्या और द्वेष' का भाव है.'

उन्होंने कहा, 'हमने कुछ लोगों पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने हमसे छल किया. एक महीने में ही महाराष्ट्र में 80 घंटे के मुख्यमंत्री हुए. समय-समय पर चमत्कार होता रहता है.'

उन्होंने दावा किया, 'विधानसभा चुनाव में मेरी जीत सुनिश्चित थी, लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया. इसके उलट मेरी बेटी चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, लेकिन उसे लड़ने के लिए मजबूर किया गया.'

ओबीसी नेता खडसे ने कहा, 'एक समय भाजपा का मजाक बनाया जाता था कि यह अगड़ी जातियों और कारोबारियों की पार्टी है, लेकिन वह गोपीनाथ मुंडे थे, जिन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया. उन्होंने ओबीसी के कई नेताओं को उभरने और जगह बनाने में मदद की.'

गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को उनकी बेटी पंकजा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी संबोधित किया.

मुंबई : महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि मौजूदा प्रदेश पार्टी नेतृत्व में 'ईर्ष्या और द्वेष' के लक्षण दिखते हैं.

मुख्यमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में महज 80 घंटे तक ही कुर्सी पर रह सके देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए खडसे ने कहा कि समय- समय पर चमत्कार होता रहता है.

खडसे ने बीड जिले के पर्ली में दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत में यह आरोप भी दोहराया कि उनकी बेटी रोहिणी खडसे और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को इस साल अक्टूबर में प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हराने के पीछे कोई साजिश थी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास के लिए जिन लोगों ने काम किया, उनकी उपेक्षा की जा रही है और पार्टी में उनका अपमान हो रहा है. हालांकि, खडसे ने यह भी कहा कि वह भाजपा से 'नाखुश नहीं' हैं.

इसे भी पढे़ं- एकनाथ खडसे बोले - कुछ नेताओं से नाराज हूं, लेकिन शिवसेना में शामिल नहीं हो रहा

खडसे ने कहा, 'गोपीनाथ मुंडे नेक और उदार नेता थे. हालांकि, मौजूदा पार्टी नेतृत्व में 'ईर्ष्या और द्वेष' का भाव है.'

उन्होंने कहा, 'हमने कुछ लोगों पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने हमसे छल किया. एक महीने में ही महाराष्ट्र में 80 घंटे के मुख्यमंत्री हुए. समय-समय पर चमत्कार होता रहता है.'

उन्होंने दावा किया, 'विधानसभा चुनाव में मेरी जीत सुनिश्चित थी, लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया. इसके उलट मेरी बेटी चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, लेकिन उसे लड़ने के लिए मजबूर किया गया.'

ओबीसी नेता खडसे ने कहा, 'एक समय भाजपा का मजाक बनाया जाता था कि यह अगड़ी जातियों और कारोबारियों की पार्टी है, लेकिन वह गोपीनाथ मुंडे थे, जिन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया. उन्होंने ओबीसी के कई नेताओं को उभरने और जगह बनाने में मदद की.'

गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को उनकी बेटी पंकजा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी संबोधित किया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM8
MH-KHADSE
Maha BJP leadership shows traits of 'grudge, envy': Khadse
         Mumbai, Dec 12 (PTI) In a veiled attack on former
Maharashtra chief minister Devendra Fadnavis, senior BJP
leader Eknath Khadse on Thursday said the current state party
leadership shows traits of "grudge and envy".
         Further taking a dig at Fadnavis over his just 80-hour
stint as chief minister during his second term in power,
Khadse said "the time, at times, does miracles".
         He also alleged that there was a "conspiracy" behind
the defeat of his daughter Rohini Khadse and former Cabinet
minister Pankaja Munde during the state Assembly polls held in
October this year.
         He said those who worked for BJP's growth were now
being sidelined and insulted by the party.
         At the same time, Khadse asserted that he was "not
unhappy" with the BJP.
         The former minister was speaking to reporters at Parli
in Beed district before a function organised there on the
birth anniversary of late BJP leader Gopinath Munde.
         The late BJP leader's daughter Pankaja Munde was
present at the event.
         "Gopinath Munde was a generous and liberal leader. The
current party leadership however posses traits of grudge and
envy," Khadse said.
         "We trusted some people but they betrayed us. In just
one-month period, Maharashtra saw an 80-hour chief minister.
The time, at times, does some miracles," he said in remarks
laced with sarcasm.
         Fadnavis last month joined hands with NCP leader
Ajit Pawar to form government in the state. They were sworn in
as chief minister and deputy CM, respectively, at a hush hush
ceremony, but the government lasted only 80 hours.
         Khadse alleged that there was a conspiracy behind the
defeat of his daughter and Pankaja Munde.
         "My victory in the Assembly elections was sure, but I
was denied the ticket. On the contrary, my daughter was not
interested in fighting the polls but she was forced to
contest," he claimed.
         Ahead of the state polls, the BJP denied tickets to
several ministers and sitting MLAs.
         Khadse said those who worked for BJP's growth over
last few decades were now sidelined in the party. "Such people
are also being insulted by the party," the OBC leader alleged.
         "The BJP was once ridiculed as the party of upper
castes and traders, but it was Gopinath Munde who worked hard
and attracted people from the Other Backward Class
communities to the party. He helped several OBC leaders to
grow and get space," Khadse said. PTI ND
GK
GK
12121447
NNNN
Last Updated : Dec 12, 2019, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.