लखनऊ : अयोध्या के बहुचर्चित बाबरी विध्वंस मामले में 28 साल बाद बुधवार (30 सितंबर) को सीबीआई की विशेष अदालत में फैसला सुनाया जाएगा. सीबीआई कोर्ट के जज सुरेंद्र कुमार यादव इस केस का फैसला सुनाएंगे. इस केस में आरोपी भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
कटियार ने कहा कि न्यायालय का जो भी फैसला होगा, वह हम मानेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सजा मिलने पर हाई कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील करने का रास्ता भी खुला हुआ है.
विनय कटियार बाबरी विध्वंस मामले में आ रहे फैसले और सीबीआई की तरफ से आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा चलाए जाने को लेकर कहते हैं कि कोई भी मुकदमा आपराधिक नहीं हुआ है. यह सब कांग्रेस ने राजनीतिक मुकदमा बनाया था. इसमें कोई तथ्य नहीं है. सुप्रीम कोर्ट से जब निर्णय हो चुका है कि यह हिंदुओं का स्थान है, तो बिना बाबरी विध्वंस के मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता था.
यह भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस मामला: जानिए कौन-कौन रहेगा सीबीआई कोर्ट में मौजूद
विनय कटियार ने कहा कि किसने मस्जिद को गिराया है, इस पर अदालत में विचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अदालत का निर्णय जो भी होगा, वह मान्य होगा. अब उसमें अगर-मगर और लेकिन जैसा कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि 28 साल में हमारे 32 लोग बचे हैं. बहुत लोगों की मृत्यु हो गई. इसलिए जितनी जल्दी निर्णय आ जाए, वह अच्छा है.
विनय कटियार ने कहा कि अगर फैसला हमारे विरुद्ध आता है तो वह हाई कोर्ट जाएंगे. वहां पर इसके लिए लड़ाई लड़ी जाएगी, लेकिन अब मुकदमे का कोई औचित्य नहीं है.