ETV Bharat / bharat

विजय गोयल ने प्रधानमंत्री को बताया देवदूत, शुरू किया 'मोदी तुझे सलाम' अभियान - प्रधानमंत्री को बताया देवदूत

भाजपा नेता विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवदूत करार देते हुए 'मोदी तुझे सलाम' अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर जो कदम उठाए हैं, उससे वायरस पर काबू पाने में कामयाबी मिली है.

bjp-leader-vijay-goel
भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 12:01 PM IST

नई दिल्ली : देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवदूत बताया है और 'मोदी तुझे सलाम' अभियान शुरू किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर जो कदम उठाए हैं, उससे वायरस पर काबू पाने में कामयाबी मिली है. साथ ही कहा कि भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का देशवासियों के लिए प्रबंध किया गया है.

भाजपा नेता ने शुरू किया 'मोदी तुझे सलाम' अभियान

भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन से लेकर थाली, ताली, निशुल्क राशन, राज्य सरकारों को समय-समय पर कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश देना सहित कई ऐसे अहम कदम उठाए हैं, जिससे इस महामारी पर काबू पाने में सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 17 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता भी दी. ऐसे में इन सभी कार्यों को देखते हुए मोदी सरकार को जितनी भी बार सलाम किया जाए वह सब कम है.

विजय गोयल ने शुरू किया मोदी तुझे सलाम अभियान.

'मोदी सरकार के कार्य से अवगत कराएंगे'

विजय गोयल ने कहा कि एलएनजेपी हॉस्पिटल में डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और लोगों को इस अभियान के तहत फूल देंगे.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, सफाईकर्मियों को लगेगा पहला टीका

उन्होंने कहा कि इस अभियान को पार्क, कॉलोनी, मार्केट में भी लेकर जाएंगे जहां पर लोगों को बताएंगे कि किस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के दौरान कार्य किए हैं. साथ ही लोगों को यह बताएंगे कि विपक्ष कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर किस तरीके से राजनीति कर रहा है वह किसी भी प्रकार की राजनीति पर ध्यान न दें.

नई दिल्ली : देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवदूत बताया है और 'मोदी तुझे सलाम' अभियान शुरू किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर जो कदम उठाए हैं, उससे वायरस पर काबू पाने में कामयाबी मिली है. साथ ही कहा कि भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का देशवासियों के लिए प्रबंध किया गया है.

भाजपा नेता ने शुरू किया 'मोदी तुझे सलाम' अभियान

भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन से लेकर थाली, ताली, निशुल्क राशन, राज्य सरकारों को समय-समय पर कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश देना सहित कई ऐसे अहम कदम उठाए हैं, जिससे इस महामारी पर काबू पाने में सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 17 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता भी दी. ऐसे में इन सभी कार्यों को देखते हुए मोदी सरकार को जितनी भी बार सलाम किया जाए वह सब कम है.

विजय गोयल ने शुरू किया मोदी तुझे सलाम अभियान.

'मोदी सरकार के कार्य से अवगत कराएंगे'

विजय गोयल ने कहा कि एलएनजेपी हॉस्पिटल में डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और लोगों को इस अभियान के तहत फूल देंगे.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, सफाईकर्मियों को लगेगा पहला टीका

उन्होंने कहा कि इस अभियान को पार्क, कॉलोनी, मार्केट में भी लेकर जाएंगे जहां पर लोगों को बताएंगे कि किस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के दौरान कार्य किए हैं. साथ ही लोगों को यह बताएंगे कि विपक्ष कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर किस तरीके से राजनीति कर रहा है वह किसी भी प्रकार की राजनीति पर ध्यान न दें.

Last Updated : Jan 16, 2021, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.