ETV Bharat / bharat

राहुल के प्रश्न कड़वे लगते हैं, जिस वजह से भाजपा नेता ओछी टिप्पणी करते हैं : कांग्रेस - भाजपा के लोग ओछी टिप्पणी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें साल का झूठा कहा था. कांग्रेस ने जावडेकर के इस बयान को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. जानें कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पलटवार में क्या कुछ कहा...

Pawan Khera on BJP petty politics
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:41 PM IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि सरकार को मुख्य विपक्षी दल के पूर्व अध्यक्ष के प्रश्न कड़वे लगते हैं, जिस वजह से भाजपा के लोग ओछी टिप्पणी करते हैं.

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'सबसे बड़े विपक्षी दल के माध्यम से बार बार जनता प्रश्न पूछती है, लेकिन सरकार उत्तर देने की बजाय जनता का अपमान करती है.'

उन्होंने कहा, ' राहुल जी ने तीन प्रश्न पूछे. अर्थव्यवस्था को चौपट क्यों किया? 45 साल की सबसे उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी क्यों है? महिला सुरक्षा का क्या हुआ? ये सवाल हम पूछते आए हैं और आगे भी पूछते रहेंगे.'

पवन खेड़ा का बयान

खेड़ा ने कहा, 'जावड़ेकर जी को हम समझदार नेता समझते थे, लेकिन लगता है कि वह भी अपनी पार्टी के नेताओं के बीच के युद्ध में पड़ गए हैं. वह प्रश्नों का उत्तर देने की बजाय ओछे स्तर के बयान देते हैं. यह देखकर अफसोस होता है.'

पढ़ें : राहुल गांधी 2019 के झूठे ऑफ द ईयर हैं : भाजपा

उन्होंने दावा किया, 'राहुल गांधी के प्रश्न कड़वे लगते हैं तो ये लोग ओछी टिप्पणी करते हैं.' दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल को साल 2019 का सबसे बड़ा झूठा बताते हुए कहा कि 'टैक्स और करप्शन' तो कांग्रेस की संस्कृति है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस चीज का विरोध करती है जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगती है या खत्म होती है.

राहुल गांधी ने एनआरसी और एनपीआर को गरीबों पर टैक्स और आक्रमण करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार के ये कदम भी नोटबन्दी की तरह हैं जिससे गरीबों को बहुत परेशानी होगी.

नई दिल्ली : राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि सरकार को मुख्य विपक्षी दल के पूर्व अध्यक्ष के प्रश्न कड़वे लगते हैं, जिस वजह से भाजपा के लोग ओछी टिप्पणी करते हैं.

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'सबसे बड़े विपक्षी दल के माध्यम से बार बार जनता प्रश्न पूछती है, लेकिन सरकार उत्तर देने की बजाय जनता का अपमान करती है.'

उन्होंने कहा, ' राहुल जी ने तीन प्रश्न पूछे. अर्थव्यवस्था को चौपट क्यों किया? 45 साल की सबसे उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी क्यों है? महिला सुरक्षा का क्या हुआ? ये सवाल हम पूछते आए हैं और आगे भी पूछते रहेंगे.'

पवन खेड़ा का बयान

खेड़ा ने कहा, 'जावड़ेकर जी को हम समझदार नेता समझते थे, लेकिन लगता है कि वह भी अपनी पार्टी के नेताओं के बीच के युद्ध में पड़ गए हैं. वह प्रश्नों का उत्तर देने की बजाय ओछे स्तर के बयान देते हैं. यह देखकर अफसोस होता है.'

पढ़ें : राहुल गांधी 2019 के झूठे ऑफ द ईयर हैं : भाजपा

उन्होंने दावा किया, 'राहुल गांधी के प्रश्न कड़वे लगते हैं तो ये लोग ओछी टिप्पणी करते हैं.' दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल को साल 2019 का सबसे बड़ा झूठा बताते हुए कहा कि 'टैक्स और करप्शन' तो कांग्रेस की संस्कृति है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस चीज का विरोध करती है जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगती है या खत्म होती है.

राहुल गांधी ने एनआरसी और एनपीआर को गरीबों पर टैक्स और आक्रमण करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार के ये कदम भी नोटबन्दी की तरह हैं जिससे गरीबों को बहुत परेशानी होगी.

Intro:New Delhi: After the Union Minister as well as BJP leader Prakash Javadekar called Rahul Gandhi "liar of the year", Congress party slammed him, saying that "BJP hides behind petty politics by making such statements, to cover their failures as a government."


Body:Congress spokesperson Pawan Khera said, "Congress has a responsibility as an opposition party to voice the concerns and articulate questions of the unemployed youth, to voice the concerns of all who have been affected by the flawed economy, demonetization, GST, and to voice the concerns of all women who do not feel safe at all in this country. For that we ask tough questions from different questions. Our leader Rahul Gandhi did the same, today, at an event in Chhattisgarh."

Senior BJP leader Prakash Javadekar also accused the Congress party of trying to fan instability on the country regarding the Citizenship Amendment Act and National Register of Citizens.

"This government is either too arrogant to respond to these questions or they dont have any answer. To cover their failures, they hide behind very petty level of politics. But Congress party is not bothered about these petty methods of diverting attention from the real issues and will continue to ask questions," Khera further added.




Conclusion:While responding to the accusation of BJP leader Ram Madhav who said that National Population Register was the brainchild of Congress party and now they are trying to spread rumours, Pawan khera said, "NPR was added to the census during the Atal Bihari Vajpayee's government, in 2003. I think BJP leader Ram Madhav should check the records. Those orders for the amendments that were being done in the census were released by the Home Ministry in 2003. We implemented those orders but the stopped the procedure in between, which has been clarified by the Congress party earlier as well."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.