ETV Bharat / bharat

विवादों में 'तांडव' : भाजपा नेताओं ने जावड़ेकर को लिखा पत्र, विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:18 PM IST

वेब सीरीज तांडव को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस सीरीज को बैन करने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में भाजपा के कई नेताओं ने इस सीरीज पर आपत्ति जताई है. भाजपा नेता राम कदम ने इस सीरीज के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज कोटक और गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़ेकर को पत्र लिखा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

तांडव बेव सीरीज
तांडव बेव सीरीज

मुंबई : तांडव वेब सीरीज को लकेर विवाद बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस सीरीज का बॉयकॉट भी किया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि सैफ अली खान-स्टारर इस सीरीज में हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. भाजपा नेता राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में सीरीज के निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज भी कराई है.

राम कदम का बयान
भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि वेब सीरीज के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सीरीज ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अभिनेताओं में से एक ने भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू का उपयोग गलत तरीके से किया है, जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

नंदकिशोर गुर्जर ने तांडव को बैन करने के लिए लिखा पत्र

मनोज कोटक का बयान
इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है और सीरीज पर बैन लगाने की मांग भी की है. मनोज कोटक ने कहा कि ऐसा लगता है कि तांडव के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है.

कपिल मिश्रा का बयान
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि तांडव जैसी दलित विरोधी और हिंदूओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है.

नंदकिशोर गुर्जर ने प्रकाश जावडे़ेकर को लिखा पत्र
गाजियाबाद में लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़ेकर को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि वेब सीरीज 'तांडव' को बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज में धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.

उन्होंने कहा कि डी कंपनी और पाकिस्तान के इशारे पर इस तरह की हरकतें वेब सीरीज में लगातार की जा रही हैं. ऐसे लोगों पर रासुका लगना चाहिए.

गौरतलब है कि कि निर्देशक अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को रिलीज हुई है और इसका ट्रेलर चार जनवरी को रिलीज हुआ था.

रिलीज के बाद से ही यह वेब सीरीज विवादों में घिर गई. नौ एपिसोड का यह राजनीतिक ड्रामा गौरव सोलंकी द्वारा लिखित है, जिसमें सैफ के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य कलाकार शामिल हैं.

मुंबई : तांडव वेब सीरीज को लकेर विवाद बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस सीरीज का बॉयकॉट भी किया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि सैफ अली खान-स्टारर इस सीरीज में हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. भाजपा नेता राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में सीरीज के निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज भी कराई है.

राम कदम का बयान
भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि वेब सीरीज के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सीरीज ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अभिनेताओं में से एक ने भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू का उपयोग गलत तरीके से किया है, जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

नंदकिशोर गुर्जर ने तांडव को बैन करने के लिए लिखा पत्र

मनोज कोटक का बयान
इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है और सीरीज पर बैन लगाने की मांग भी की है. मनोज कोटक ने कहा कि ऐसा लगता है कि तांडव के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है.

कपिल मिश्रा का बयान
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि तांडव जैसी दलित विरोधी और हिंदूओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है.

नंदकिशोर गुर्जर ने प्रकाश जावडे़ेकर को लिखा पत्र
गाजियाबाद में लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़ेकर को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि वेब सीरीज 'तांडव' को बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज में धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.

उन्होंने कहा कि डी कंपनी और पाकिस्तान के इशारे पर इस तरह की हरकतें वेब सीरीज में लगातार की जा रही हैं. ऐसे लोगों पर रासुका लगना चाहिए.

गौरतलब है कि कि निर्देशक अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को रिलीज हुई है और इसका ट्रेलर चार जनवरी को रिलीज हुआ था.

रिलीज के बाद से ही यह वेब सीरीज विवादों में घिर गई. नौ एपिसोड का यह राजनीतिक ड्रामा गौरव सोलंकी द्वारा लिखित है, जिसमें सैफ के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य कलाकार शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.