ETV Bharat / bharat

ममता की शिकायत के साथ चुनाव आयोग पहुंची BJP, पश्चिम बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्स की मांग - तlok sabha election

CM ममता बनर्जी की शिकायत लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. पार्टी ने सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए जाने की मांग की है.

भूपेंद्र यादव
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 11:29 PM IST

कोलकत्ता:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भेंट की. पार्टी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि मुख्य सचिव मलय डे और प्रदेश पुलिस प्रमुख वीरेंद्र को चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाए.

बीजेपी ने मुख्य सचिव और डीजीपी सहित पश्चिम बंगाल सरकार के कई शीर्ष अधिकारियों को भी चुनावी प्रक्रिया से अलग रखे जाने की मांग की है.

सोमवार को निर्वाचन आयोग पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी तथा पार्टी महासचिव अरुण सिंह एवं भूपेंद्र यादव शामिल रहे.

चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात के दौरान बीजेपी ने आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा है. पार्टी ने ज्ञापन में कहा, 'हिंसा निरंतर जारी है जैसे कि कानून व्यवस्था कभी थी ही नहीं. भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है.'

भाजपा की मांग है कि राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में केन्द्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए. भाजपा ने आरोप लगाए हैं कि पश्चिम बंगाल के कई अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर काम कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते भूपेंद्र यादव

चुनाव आयोग के बाहर पत्रकरों से बात करते हुए भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में हुईहिंसक घटनाओं के मद्देनजरचुनाव आयोग से पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कराने की मांग की है.

पढ़ें-मोदी पर भड़के ओवैसी, कहा- 'मेरा मुंह ना खुलवाएं'

भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए जाने की मांग की है.उन्होंने बताया किलोगों के मन से डर खत्म करनेऔर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की पहल के तहतसुरक्षाबलों से फ्लैग मार्च कराए जाने की मांग भी की गई है.

कोलकत्ता:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भेंट की. पार्टी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि मुख्य सचिव मलय डे और प्रदेश पुलिस प्रमुख वीरेंद्र को चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाए.

बीजेपी ने मुख्य सचिव और डीजीपी सहित पश्चिम बंगाल सरकार के कई शीर्ष अधिकारियों को भी चुनावी प्रक्रिया से अलग रखे जाने की मांग की है.

सोमवार को निर्वाचन आयोग पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी तथा पार्टी महासचिव अरुण सिंह एवं भूपेंद्र यादव शामिल रहे.

चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात के दौरान बीजेपी ने आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा है. पार्टी ने ज्ञापन में कहा, 'हिंसा निरंतर जारी है जैसे कि कानून व्यवस्था कभी थी ही नहीं. भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है.'

भाजपा की मांग है कि राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में केन्द्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए. भाजपा ने आरोप लगाए हैं कि पश्चिम बंगाल के कई अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर काम कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते भूपेंद्र यादव

चुनाव आयोग के बाहर पत्रकरों से बात करते हुए भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में हुईहिंसक घटनाओं के मद्देनजरचुनाव आयोग से पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कराने की मांग की है.

पढ़ें-मोदी पर भड़के ओवैसी, कहा- 'मेरा मुंह ना खुलवाएं'

भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए जाने की मांग की है.उन्होंने बताया किलोगों के मन से डर खत्म करनेऔर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की पहल के तहतसुरक्षाबलों से फ्लैग मार्च कराए जाने की मांग भी की गई है.

Intro:नई दिल्ली। निर्वाचन सदन में आज टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की शिकायत को लेकर बीजेपी का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग पहुंचा जिसमें निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी, बीजेपी ओडिशा प्रभारी अरुण सिंह और भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव मौजूद रहे।





Body:भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पिछले पंचायती राज चुनाव कराने का हिंसक रिकॉर्ड रहा है और पिछली कई घटनाओं हुई हैं उसे देखते हुए हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि प्रदेश में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए। 


भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल के सभी 42 जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए और फ्लैग मार्च कराया जाए ताकि लोगों के मन से डर खत्म हो सके और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो सके।


Conclusion:उन्होंने कहा कि बंगाल में जिन पुलिस ऑब्सर्वर कि नियुक्ति चुनाव आयोग द्वारा की गई है उनमें से कुछ की सूची हमने चुनाव आयोग को दी है। जिन अधिकारियों को बंगाल सरकार द्वारा पुलिस रिक्रूटमेंट कॉमेडी और हाउसिंग चेयरमैन बनाया गया है और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारियों को बंगाल सरकार में विशेष रूप से लिया गया है उन्हें हमने चुनाव आयोग से तत्काल हटाए जाने की मांग की है क्योंकि लगातार प्रशासनिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं।


भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में जितने भी जघन्य अपराधी हैं उन्हें चुनाव से पहले प्रदेश से ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌बाहर करवाया जाए। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.