नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. भाजपा का आरोप है कि चुनाव के दिन राहुल ने वोट मांगने वाला ट्वीट किया था.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं से न्याय, रोजगार और किसान-मजदूर के लिए महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी.
![bjp on rahul tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9343928_rhl.jpg)
उन्होंने ट्वीट किया, 'इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं.'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एसडी संजय की ओर से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राहुल गांधी की शिकायत की गई. इसमें कहा गया कि पहले चरण के लिए मतदान के दिन राहुल गांधी का ऐसा ट्वीट जिसमें उन्होंने महागठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की है, चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
![bjp on rahul tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9343928_njp-against-raga.jpg)
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 71 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में करीब 52 प्रतिशत वोट पड़े बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं.
दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: तीन और सात नवम्बर को होगा. 10 नवम्बर को मतगणना होगी.