ETV Bharat / bharat

बिलासपुर गैंगरेप केस : आरोपियों की शिनाख्त, पीड़िता का मजिट्रेटी बयान दर्ज

बिलासपुर के प्राइवेट अस्पताल में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में संदिग्धों की पहचान हो गई है. आरोपियों की शिनाख्त के लिए निजी हॉस्पिटल में लाया गया था, जिसके बाद पीड़िता ने संदिग्धों को पहचान लिया.

Bilaspur gangrape case
बिलासपुर गैंगरेप केस
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:10 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के प्राइवेट अस्पताल में दुष्कर्म की शिकार युवती ने आरोपियों की पहचान कर ली है. दरअसल हॉस्पिटल के आईसीयू में पीड़ित के साथ रेप हुआ था. युवती ने लिखकर अपने साथ हुई घटना के बारे में पिता को जानकारी दी थी, जिसके बाद शिकायत दर्ज हुई थी. पीड़िता ने संदिग्धों को पहचान लिया है.

इस मामले में आरोपियों की शिनाख्त के लिए निजी हॉस्पिटल में लाया गया था. अस्पताल में पीड़िता के सामने संदिग्धों को पेश कर मजिस्ट्रेट ने युवती का बयान लिया. बयान में पीड़िता ने आरोपियों की पहचान की है.

ये भी पढ़ें:- केरल : महिला ने पति के दोस्तों पर गैंगरेप का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई थी. सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया, 'कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की है. मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

यह था पूरा मामला

21-22 मई की रात एक निजी अस्पताल में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था. आरोप में दो वार्ड ब्वॉय हिरासत में लिए गए थे. युवती ने इस बात की जानकारी नोट में लिखकर दी थी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई थी. युवती के पिता की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस लगातार अस्पताल में मौजूद रहकर पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही थी. वारदात के बाद से पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई थी.

विधायक ने मामले पर लिया था संज्ञान

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को उसका ध्यान रखने के निर्देश दिए थे. वहीं मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए थे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के प्राइवेट अस्पताल में दुष्कर्म की शिकार युवती ने आरोपियों की पहचान कर ली है. दरअसल हॉस्पिटल के आईसीयू में पीड़ित के साथ रेप हुआ था. युवती ने लिखकर अपने साथ हुई घटना के बारे में पिता को जानकारी दी थी, जिसके बाद शिकायत दर्ज हुई थी. पीड़िता ने संदिग्धों को पहचान लिया है.

इस मामले में आरोपियों की शिनाख्त के लिए निजी हॉस्पिटल में लाया गया था. अस्पताल में पीड़िता के सामने संदिग्धों को पेश कर मजिस्ट्रेट ने युवती का बयान लिया. बयान में पीड़िता ने आरोपियों की पहचान की है.

ये भी पढ़ें:- केरल : महिला ने पति के दोस्तों पर गैंगरेप का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई थी. सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया, 'कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की है. मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

यह था पूरा मामला

21-22 मई की रात एक निजी अस्पताल में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था. आरोप में दो वार्ड ब्वॉय हिरासत में लिए गए थे. युवती ने इस बात की जानकारी नोट में लिखकर दी थी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई थी. युवती के पिता की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस लगातार अस्पताल में मौजूद रहकर पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही थी. वारदात के बाद से पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई थी.

विधायक ने मामले पर लिया था संज्ञान

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को उसका ध्यान रखने के निर्देश दिए थे. वहीं मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.