बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दंपती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. दोनों पति-पत्नी जिस मकान में किराये पर रहते थे, उनके मकान मालिक ने इस बात की जानकारी दी. मकान मालिक का कहना है कि वह जब सुबह बिजली का बिल लेकर किरायेदार के कमरे में पहुंचा तो दोनों को मृत देख चौंक पड़ा.
मकान मालिक ने बताया कि पति (30 वर्षीय) ने जहर खाकर और पत्नी (26 वर्षीय) ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. बिहार से कर्नाटक आए इस दंपती ने बेंगलुरु के श्रीरामपुर के दयानंद रोड के नजदीक कमरा किराया पर लिया था. दोनों पिछले चार महीने से इसी मकान में किरायेदार के तौर पर रह रहे थे.
इस घटना के तुरंत बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना श्रीरामपुर पुलिस थाने को दी. पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अभी तक आत्महत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह कौन सी वजह रही होगी, जिसके कारण दोनों (पति-पत्नी) को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा.