श्रीनगर : आगामी 24 जनवरी को मनाए जाने वाले नेशनल गर्ल चाइल्ड डे को लेकर जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सोशल वेलफेयर विभाग के कर्मचारी एवं दूसरे विभाग के कर्मचारियों ने भी भाग लिया. इस बैठक का उद्देश्य इस सप्ताह लोगों को जागरूक करना है.
इस संबंध में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) प्रोग्राम ऑफिसर रितु महाजन ने पत्रकारों को जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ''हमारी स्कीम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पांच सालों से चल रही है. इस स्कीम के अंतर्गत आज हम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' सप्ताह की शुरुआत कर रहे हैं.''
रितु ने बताया कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा. सरकार ने ये पहल की है ताकि लिंगानुपात में सुधार आ सके. उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत हम अपने जिला कठुआ में लिंगानुपात से सभी को अवगत कराएंगे.
गौरतलब है कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जा रहा है. इस बार इस दिवस का थीम 'उज्जवल भविष्य के लिए लड़कियों का सशक्तीकरण' रखा गया है.