ETV Bharat / bharat

2 अक्टूबर को प. बंगाल में खुले रहेंगे स्कूल, मनाई जाएगी गांधी की 150वीं जयंती - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय

पश्चिम बंगाल में इस बार महात्मा गांधी की 150 जयंती मनाने का निर्देश दिया गया है. इसके पहले राज्य में गांधी जयंती के दिन स्कूलों को बंद कर दिए जाते थे. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 9:05 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:15 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में गांधी जयंती के दिन सभी स्कूल खुले रहेंगे. राज्य सरकार का कहना है कि सभी प्राथिमिक विद्यालयों के परिसर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी.

आधिकारियों ने कहा कि पिछले साल तक गांधी जयंती पर स्कूल बंद रहते थे, लेकिन इस बार महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती है इस बार छात्रों को समारोह में भाग लेने के लिए कहा गया है. हाल ही में जारी एक नोटिस में कहा गया है कि स्कूल के अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने, गांधी जयंती पर रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित करने के लिए कहा गया है.

निर्देश के अनुसार, स्कूलों को अहिंसा, शांति, देशभक्ति, सांप्रदायिक सौहार्द और सार्वभौमिक भाईचारे के विचारों को घटनाओं के माध्यम से प्रसारित करना चाहिए. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'स्कूलों के प्रमुखों को तहशील स्तर के कार्यक्रमों में अभिभावकों और स्थानीय लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है.

अधिकारी ने बताया कि एक ब्लॉक में 30 स्कूलों से बना एक समूह है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विद्यालयों में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.

पढ़ेंः ओडिशा से रहा है बापू का खास रिश्ता, जानें पूरी कहानी

इसके साथ ही केंद्र सरकार के संगठनों को भी गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान सहित गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में गांधी जयंती के दिन सभी स्कूल खुले रहेंगे. राज्य सरकार का कहना है कि सभी प्राथिमिक विद्यालयों के परिसर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी.

आधिकारियों ने कहा कि पिछले साल तक गांधी जयंती पर स्कूल बंद रहते थे, लेकिन इस बार महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती है इस बार छात्रों को समारोह में भाग लेने के लिए कहा गया है. हाल ही में जारी एक नोटिस में कहा गया है कि स्कूल के अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने, गांधी जयंती पर रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित करने के लिए कहा गया है.

निर्देश के अनुसार, स्कूलों को अहिंसा, शांति, देशभक्ति, सांप्रदायिक सौहार्द और सार्वभौमिक भाईचारे के विचारों को घटनाओं के माध्यम से प्रसारित करना चाहिए. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'स्कूलों के प्रमुखों को तहशील स्तर के कार्यक्रमों में अभिभावकों और स्थानीय लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है.

अधिकारी ने बताया कि एक ब्लॉक में 30 स्कूलों से बना एक समूह है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विद्यालयों में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.

पढ़ेंः ओडिशा से रहा है बापू का खास रिश्ता, जानें पूरी कहानी

इसके साथ ही केंद्र सरकार के संगठनों को भी गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान सहित गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Intro:Body:

Bengal schools to observe Gandhi Jayanti, holiday cancelled

      (Eds: With fresh inputs)

    Kolkata, Sep 30 (PTI) Departing from past practices,

the West Bengal government has directed the authorities of all

the primary and secondary schools to observe the 150th birth

anniversary of Mahatma Gandhi on their premises.

    Schools used to remain shut on Gandhi Jayanti till

last year but this time being the 150th birth anniversary of

Mahatma Gandhi, students have been asked to take part in the

celebrations, officials said.

    The school authorities have been asked to hoist the

national flag, organise rallies, cultural programmes and

seminars on Gandhi Jayanti this year and continue them for a

few days, a recently-issued notice said.

    As per the directive, the schools should also air

Mahatma Gandhi's thoughts on non-violence, peace, patriotism,

communal harmony and universal brotherhood through events.

    "The heads of the schools have been asked to encourage

the participation of guardians and locals in the circle-level

programmes that will be continued throughout this year," a

senior state government official said.

    A circle is made up of 30 schools in a block.

    The Union Ministry of Human Resource Development has

issued directives to all central schools to observe week-long

programmes on the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi.

    Other central government organisations have also been

directed to hold similar events, including cleanliness drives,

on Gandhi Jayanti. PTI 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.