पश्चिम बंगाल: पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद सेना के नायक राजीव थापा को सेना के अधिकारियों ने बेनजीबी सैन्य स्टेशन पर श्रद्धांजलि दी. बता दें जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, जिसमें राजीव थापा शहीद हो गये थे.
पढ़ें: अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़
34 वर्षीय थापा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के रहने वाले थे.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'थापा बहुत बहादुर थे. वह अत्यधिक प्रेरित और ईमानदार जवान थे. राष्ट्र हमेशा उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उसका ऋणी रहेगा'. बता दें कि इससे पहले कृष्णा घाटी सेक्टर में नायक रवि रंजन सिंह भी शहीद हो गए थे.
राजौरी जिले के कलसियां सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा की गई थी गोलाबारी
भारतीय सेना ने बयान जारी करके कहा कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हो गई थी. पाकिस्तान के कितने सैनिक मरे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से अकारण की जा रही गोलीबारी में यह दूसरी क्षति है, जो भारत को हुई है.