कर्नाटक : कुंडागोला शिवानंद मठ के स्वामी बसवेश्वरा समेत चार लोगों की धारवाड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग चार पर दो कारों के बीच हुई भीषण दुर्घटना में मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि स्वामी बसवेश्वरा ने सुबह-सुबह, शिवानंद मठ स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया था. इसके बाद धारवाड़ में एक भक्त की शादी में भाग लेने गए. शादी समारोह से वापस आते समय यह दर्दनाक दुर्घटना हुई.
फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- दिल्ली : आयानगर इलाके की कबाड़ दुकान में लगी भयंकर आग
जानकारी के अनुसार, अन्य तीन मृतकों की पहचान शंकरगौड़ा निवासी कुंडागोला, महादेवा कादेशागुला, निवासी और बेलगाम जिले के चिकबोडी तालुक के रूप में की हुई है.