ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक लाखों लोग प्रभावित

असम में बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. बाढ़ का पानी राज्य के 21 जिलों में प्रवेश कर चुका है, जिससे 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, बागजान में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जहां गैस कुएं से पिछले 32 दिनों से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है. पढे़ं विस्तार से...

baghjan-gas-well-site-flooded-all-work-to-douse-fire-on-hold
असम में बाढ़
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 5:32 PM IST

गुवाहाटी : असम में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. राज्य में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को बाढ़ से दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं, बागजान में क्षतिग्रस्त गैस कुएं में आग बुझाने के सारे कार्य स्थगित कर दिए गए हैं क्योंकि वहां बाढ़ का पानी घुस गया है.

अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ का पानी राज्य के 21 जिलों में प्रवेश कर चुका है, जिससे 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

असम में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हुई, लाखों लोग प्रभावित

तिनसुकिया जिले में बागजान स्थित गैस कुएं से पिछले 32 दिनों से लगातार गैस का अनियंत्रित रिसाव हो रहा है. कुएं में 27 मई को एक विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी और इसमें ऑयल इंडिया लिमिटेड के दो कर्मी मारे गए थे.

कंपनी ने बताया कि बागजान में और इसके आसपास की सभी नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. डांगोरी नदी उफान पर है और आग बुझाने के लिए कुएं के ऊपर लगाया गया पंप पानी में डूब गया है.

असम में बाढ़

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, गोवालपारा जिले के बालिजाना और मटिया में बाढ़ के पानी के कारण दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में धेमाजी सार्वधिक प्रभावित जिला है और इसके बाद तिनसुकिया व नलबाड़ी जिले भी बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

पढ़ें : असम : गैस कुएं में आग लगने की घटना पर जनहित याचिका खारिज

एएसडीएमए ने कहा कि धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, दरंग, बक्सा, नलबाड़ी, चिरांग, गोवालपारा, कामरूप, कोकराझार, बारपेटा, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया समेत अन्य जिलों में बाढ़ के कारण 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

बुलेटिन के मुताबिक, प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान तीन जिले में 261 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. एएसडीएमए ने कहा कि बारिश जारी रहने के कारण डिब्रूगढ़ शहर पिछले चार दिन से पानी में डूबा हुआ है.

बाढ़ के कारण 37,313.46 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. एएसडीएमए ने कहा कि जिला विभागों ने 10 जिलों में 132 राहत शिविर और वितरण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 19,496 लोग रह रहे हैं.

गुवाहाटी : असम में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. राज्य में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को बाढ़ से दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं, बागजान में क्षतिग्रस्त गैस कुएं में आग बुझाने के सारे कार्य स्थगित कर दिए गए हैं क्योंकि वहां बाढ़ का पानी घुस गया है.

अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ का पानी राज्य के 21 जिलों में प्रवेश कर चुका है, जिससे 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

असम में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हुई, लाखों लोग प्रभावित

तिनसुकिया जिले में बागजान स्थित गैस कुएं से पिछले 32 दिनों से लगातार गैस का अनियंत्रित रिसाव हो रहा है. कुएं में 27 मई को एक विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी और इसमें ऑयल इंडिया लिमिटेड के दो कर्मी मारे गए थे.

कंपनी ने बताया कि बागजान में और इसके आसपास की सभी नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. डांगोरी नदी उफान पर है और आग बुझाने के लिए कुएं के ऊपर लगाया गया पंप पानी में डूब गया है.

असम में बाढ़

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, गोवालपारा जिले के बालिजाना और मटिया में बाढ़ के पानी के कारण दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में धेमाजी सार्वधिक प्रभावित जिला है और इसके बाद तिनसुकिया व नलबाड़ी जिले भी बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

पढ़ें : असम : गैस कुएं में आग लगने की घटना पर जनहित याचिका खारिज

एएसडीएमए ने कहा कि धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, दरंग, बक्सा, नलबाड़ी, चिरांग, गोवालपारा, कामरूप, कोकराझार, बारपेटा, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया समेत अन्य जिलों में बाढ़ के कारण 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

बुलेटिन के मुताबिक, प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान तीन जिले में 261 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. एएसडीएमए ने कहा कि बारिश जारी रहने के कारण डिब्रूगढ़ शहर पिछले चार दिन से पानी में डूबा हुआ है.

बाढ़ के कारण 37,313.46 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. एएसडीएमए ने कहा कि जिला विभागों ने 10 जिलों में 132 राहत शिविर और वितरण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 19,496 लोग रह रहे हैं.

Last Updated : Jun 28, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.