नई दिल्ली: रामपुर के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान रिहा हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला को पुलिस ने दिन में गिरफ्तार किया था. अब्दुल्ला पर जौहर यूनिवर्सिटी में प्रशासन द्वारा छापा मारे जाने के दौरान सर्च ऑपरेशन में बाधा डालने का आरोप है.
बता दें, इसके अलावा अब्दुल्ला आजम पर गलत दस्तावेज लगा कर पासपोर्ट बनवाने का भी आरोप था. आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने कल पहली बार रेड मारी थी.
पढ़ें: आपत्तिजनक टिप्पणी पर आजम खान ने लोकसभा में मांगी माफी
गौरतलब है, बीते दिन मदरसा आलिया की चुराई गई पुस्तकें जौहर अली यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से बरामद की गई थी. इसके बाद आज दोबारा यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है.