नई दिल्लीः BJP सांसद रमा देवी ने आजम खान के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'सबको लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. मैने उनको आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने से रोकने की कोशिश की पर वह सुनने को तैयार नहीं थे.'
गौततलब है कि गुरुवार को रमा देवी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की जगह पीठासीन अधिकारी थीं. इसी दौरान आजम खान ने अमर्यादित टिप्पणी की थी.
रमा देवी ने आगे कहा, 'उन्होंने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया. हम सब जानते हैं कि जया प्रदा जी के बारे में उन्होंने क्या कहा था. उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है.'
यही नहीं उन्होंने यह भी कहा की, 'मैं स्पीकर से आग्रह करूंगी की आजम खान को सदन से बरखास्त किया जाए. आजम खान या तो माफी मांगे या इस्तीफा दें.'
पढ़ें-आजम खान का विवादास्पद बयान लोकसभा की कार्यवाही से बाहर
क्या है पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर चर्चा चल रही थी. पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने आजम खान को कहा कि वह अध्यक्ष की ओर देख कर सदन को संबोधित करें. इस पर खान ने आपत्तिजनक बयान दे दिया, जिससे सदन में बवाल मच गया.
हंगामा होने पर आजम खान ने अपने बचाव में कहा कि, सांसद रमा देवी उनकी बहन के समान हैं. हालांकि अपने बयान के लिए खान ने माफी नहीं मांगी. बल्कि उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे संसद की गरिमा को ठेस पहुंची हो तो वह इस्तीफा दे देंगे. बाद में आजम खान बिना भाषण दिए अखिलेश यादव के साथ वॉकआउट कर गए.