ETV Bharat / bharat

अयोध्या केस : सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को भी सुनवाई, परंपरा से हटी अदालत - ram janm bhoomi

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्म भूमि विवाद मामले की शुक्रवार को भी सुनवाई करेगी. तीन दिनों की लगातार सुनवाई के बाद अदालत ने ये फैसला लिया है. जानें क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:34 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को भी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई होगी. इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट नियमित मामलों की सुनवाई के लिये बनी परंपरा से हट गई है. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद, भूमि विवाद की राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई जारी कखने की बात कही है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद में तीसरे दिन की सुनवाई समाप्त होने पर दोनों पक्षों के वकीलों को सूचित किया कि वह शुक्रवार को भी सुनवाई करेगी.

शीर्ष अदालत की प्रक्रिया के मानदंडों के अनुसार सोमवार और शुक्रवार को नये मामले, लंबित मामलों में आवेदन और नोटिस जारी होने के बाद की याचिकाओं को लिस्ट किया जाता है.

मामलों को सूचीबद्ध (लिस्ट) करने की जिम्मेदारी रजिस्ट्री की होती है. रजिस्ट्री प्रक्रिया की मानदंड के अनुसार याचिकाओं को विभिन्न पीठ के समक्ष लिस्ट करती है.

संविधान पीठ के समक्ष रोजाना सुनवाई के मामले सिर्फ तीन दिन-मंगलवार से गुरुवार-सूचीबद्ध होते हैं.

पढ़ें-अयोध्या केस : CJI ने स्थिति साफ करने को कहा, अक्टूबर तक हो सकती है सुनवाई

इससे पहले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद का मध्यस्थता के जरिये सर्वमान्य हल नहीं निकला. प्रयास विफल होने के बाद शीर्ष अदालत ने इस प्रकरण की छह अगस्त से दैनिक आधार पर सुनवाई करने का निश्चय किया था.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर संविधान पीठ ने मंगलवार छह अगस्त को सुनवाई शुरू की थी.

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को भी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई होगी. इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट नियमित मामलों की सुनवाई के लिये बनी परंपरा से हट गई है. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद, भूमि विवाद की राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई जारी कखने की बात कही है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद में तीसरे दिन की सुनवाई समाप्त होने पर दोनों पक्षों के वकीलों को सूचित किया कि वह शुक्रवार को भी सुनवाई करेगी.

शीर्ष अदालत की प्रक्रिया के मानदंडों के अनुसार सोमवार और शुक्रवार को नये मामले, लंबित मामलों में आवेदन और नोटिस जारी होने के बाद की याचिकाओं को लिस्ट किया जाता है.

मामलों को सूचीबद्ध (लिस्ट) करने की जिम्मेदारी रजिस्ट्री की होती है. रजिस्ट्री प्रक्रिया की मानदंड के अनुसार याचिकाओं को विभिन्न पीठ के समक्ष लिस्ट करती है.

संविधान पीठ के समक्ष रोजाना सुनवाई के मामले सिर्फ तीन दिन-मंगलवार से गुरुवार-सूचीबद्ध होते हैं.

पढ़ें-अयोध्या केस : CJI ने स्थिति साफ करने को कहा, अक्टूबर तक हो सकती है सुनवाई

इससे पहले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद का मध्यस्थता के जरिये सर्वमान्य हल नहीं निकला. प्रयास विफल होने के बाद शीर्ष अदालत ने इस प्रकरण की छह अगस्त से दैनिक आधार पर सुनवाई करने का निश्चय किया था.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर संविधान पीठ ने मंगलवार छह अगस्त को सुनवाई शुरू की थी.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD28
SC-AYODHYA HEARING
Breaking tradition, SC to hear Ayodhya land dispute case on Friday as well
         New Delhi, Aug 8 (PTI) Breaking with the tradition, the Supreme Court will hear the politically sensitive case of Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute in Ayodhya on Friday -- the day which, along with Monday, has been kept for hearing only fresh cases.
         A five-judge Constitution bench headed by Chief Justice Ranjan Gogoi, on conclusion of the third day's hearing in the case, informed the lawyers for both the sides that it would continue with the hearing on Friday as well.
         As per the apex court's procedural norms, on Mondays and Fridays, the registry lists fresh, miscellaneous and after notice cases for hearing before the benches.
         The matters listed before Constitution benches for day-to-day hearings are put up for hearing on three days a week -- Tuesday to Thursday.
         The apex court had said that it would accord day-to-day hearing in the Ayodhya land dispute case. The hearings began on Tuesday, August 6, 2019. PTI SJK ABA MNL RKS
SA
08081923
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.