श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में शनिवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के गश्ती दल के दो जवान शहीद हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
श्रीनगर में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना का गश्ती दल दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में लगभग 18,000 फुट की ऊंचाई पर गश्त कर रहा था जब शनिवार तड़के दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया.
उन्होंने बताया कि एक हिमस्खलन बचाव दल (एआरटी) तुरंत वहां पहुंचा और टीम के सभी सदस्यों का पता लगाने और उन्हें बाहर निकालने में कामयाब रहा. दल के साथ ही जवानों को बचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों की भी सेवाएं ली गई.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'हालांकि, चिकित्सा टीमों के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद, सेना के दो कर्मियों की जान चली गई.'
पढ़ें: मोदी 2.0 : छह महीने पूरे, एक नजर बड़ी उपलब्धियों पर
इससे पूर्व सियाचीन ग्लेशियर में 18 नवंबर को भारतीय सेना की पोस्ट बर्फीले तूफान की चपेट में आने से चार जवान शहीद हो गए थे. इस प्राकृतिक हादसे में दो स्थानीय नागरिकों की मौत हुई थी.
बता दें कि इसी साल जम्म-कश्मीर के उत्तरी इलाके के कुपवाड़ा जिले में हिमस्खलन हुआ था. इस हादसे में सेना के तीन जवानों की जान चली गई थी.