गुवाहाटी: कांग्रेस पार्टी ने असम की तेजपुर लोकसभा सीट से एमजी वीके भानु को प्रत्याशी बनाया है.
भानु पर असमाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिली है. भानु इस हमले में बाल-बाल बच गए.
घटना की आरंभिक जानकारी के मुताबिक भानु पर एक जनसभा के दौरान पथराव किया गया है.
भानु सुवल कुछी में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.
पढ़ें- हार्दिक पटेल की रैली में हंगामा, युवक की जमकर पिटाई, हार्दिक बोले-BJP का काम
भानु गुवाहाटी संसदीय सीट के उम्मीदवार बोबिता शर्मा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. असमाजिक तत्वों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
बता दें कि असम में लोकसभा चुनाव-2019 के लिए 14 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बिजॉय चक्रवर्ती ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.