नई दिल्ली : साईकल कंपनी एटलस के मालिक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, उनका शव घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. मृतका की पहचान 57 वर्षीय नताशा कपूर के रूप में हुई है.
पुलिस को मौके से एक पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से खुश नहीं थी. पुलिस इसे खुदकुशी मानकर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा.
जानकारी के अनुसार साईकल कंपनी एटलस के मालिक संजय कपूर परिवार सहित औरंगजेब लेन में रहते हैं. उनकी पत्नी नताशा दोपहर के समय लंच के लिए नहीं आईं तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. बेटे ने उनके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. परिवार के सदस्यों ने जब कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी तुगलक रोड पुलिस को दी गई.