नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि सांसदों को संसद में गैरकानूनी व अमर्यादित व्यवहार के लिए सिर्फ एक सत्र के लिए नहीं, पूरे एक साल के लिए निलंबित कर दिया जाना चाहिए, अगर इसके बाद भी वे इस तरह का व्यवहार करते हैं तो उन्हें बाकी कार्यकाल के लिए निलंबित कर दिया जाना चाहिए. सदन में इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए. हाल में ही अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं को पत्र लिखा है कि वे सदन में हंगामा करने वाले सांसदों के निलंबन के लिए कानून बनाएं.
पढ़ें-निरंकुश तरीके से काम कर रही है केंद्र सरकार : सीपीआई सांसद
राज्य सभा ने रविवार को अमर्यादित दृश्यों को देखा था. विपक्षी सदस्यों ने सदन के वेल और पोडियम के पास आकर उपसभापति हरिवंश के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया था. रविवार को उच्च सदन में हंगामे और अनियंत्रित दृश्यों को लेकर राज्य सभा के सभापति ने सोमवार को आठ विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया. वहीं विपक्ष ने कृषि बिलों को पारित करने के तरीके को अलोकतांत्रिक बताया है. सरकार और भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर उपसभापति के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.