बरपेटा : असम के बरपेटा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार को विस्फोट हो गया. इस धमाके में कम से कम 13 लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालात गंभीर बताई जा रही है.
एक अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के कर्मचारी पटाखे बना रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हुआ और फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना में 13 श्रमिक घायल हो गए, जिनमें दो की हालात गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें : Exit Poll : महाराष्ट्र-हरियाणा में BJP की वापसी
वहीं अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं. सभी घायल श्रमिकों को जिले के फकरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है.
वहीं मजदूरों ने कहा कि उनमें कई लोगों ने पास के तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई.