नई दिल्ली/जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 49वां जन्मदिन है. उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. जाहिर है, ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीछे क्यों रहते. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद वह कई बार राहुल से मिलने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन मौका नहीं मिला. आज जन्मदिन के बहाने उन्हें राहुल से भेंट की.
दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इस पर जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत ने पार्टी अध्यक्ष को अपनी बातें बताई हैं.
आपको बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली.
हार के बाद कई नेताओं ने अशोक गहलोत पर पुत्र मोह का आरोप भी लगाया. उनके बेटे वैभव गहलोत जोधपुर से चुनाव लड़े थे. लेकिन हार गए.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी बहुत ही नाराज थे. उन्होंने हार के बाद पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में इसका जिक्र भी किया था. उन्होंने साफ किया था कि अपनों को बढ़ावा देने से पार्टी को नुकसान पहुंचा है.
परिणाम यह हुआ कि गहलोत तीन बार राहुल से मिलने दिल्ली पहुंचे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने तीनों बार उनसे मिलने से मना कर दिया.
राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने को लेकर भारी उम्मीदों और आशा से भरे हुए थे. उनकी यह उम्मीद हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बनी सरकार ने बढ़ा दी थी.
इन सरकारों के मुखिया के दबाव में राहुल मजबूर हुए और इन राज्यों में मुख्यमंत्री ने अपनी इच्छा के अनुसार टिकट बांटे. लेकिन तीनो राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया. इस हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के दबाव के बावजूद भी राहुल वापस अध्यक्ष पद पर लौटने को तैयार नहीं हो रहे हैं.
माना जा रहा है राहुल सबसे ज्यादा नाराज अशोक गहलोत से हैं. राजस्थान में अशोक गहलोत पर दबाव सचिन पायलट के समर्थक बनाए हुए हैं ऐसे में गहलोत की परेशानी लगातार बढ़ रही है. गहलोत इस उम्मीद से फिर दिल्ली में आए कि राहुल गांधी के जन्मदिन में कोई रिटर्न गिफ्ट उन्हें मिल जाएगा और उनकी गद्दी बची रह जाएगी.
पढ़ें: 49 साल के हुए राहुल, पीएम मोदी ने दी बधाई
बता दें कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी से मिलने का खुला अवसर था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर को अच्छी तरह से फोटो अपॉर्चुनिटी में भुना लिया.
अब देखना दिलचस्प है कि जन्मदिन पर भेंट से राहुल की नाराजगी खत्म होती है या नहीं.