श्रीनगर: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. जेटली ने कहा कि संविधान में ऐसा कोई तरीका नहीं है जो भारत के संघ से जम्मू-कश्मीर को अलग कर सके.
जेटली ने कहा, 'हमारे संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग किया जा सके.'
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य से आर्टिकल 370 और धारा 35 ए हटाने को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर 370 हटाई गई तो जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रह जाएगा.
जेटली ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर का संविधान बनाने वाले करण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लिए परिग्रहण के दस्तावेज 550 अन्य अलग-अलग रियासतों के समान था.
जेटली ने कहा कि धारा 370 को संविधान में वर्ष 1950 में पेश किया गया था. इसके अलावा लोगों को यह समझने की जरूरत है कि जब हमारा संविधान बना था तब धारा 35 नहीं थी और यह 1954 के बाद पेश किया गया था.