ETV Bharat / bharat

अरुण जेटली की हालत गंभीर, मोहन भागवत हाल जानने एम्स पहुंचे

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत कई दिनों से गंभीर बनी हुई है. वित्त मंत्री को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है. उनका हाल जानने के लिए कई नेता एम्स पहुंच रहे हैं.

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:25 AM IST

नई दिल्लीः पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्वास्थ स्थिति नाजुक बनी हुई है. अरुण जेटली को एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. जेटली के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एम्स पहुंचे.

बीते हफ्ते राष्ट्रपति, गृहमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे थे.

सूत्रों ने बताया कि जेटली (66) को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है. जेटली को नौ अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एम्स ने जेटली की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में 10 अगस्त से कोई बुलेटिन नहीं जारी किया है.

बता दें कि सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की समस्या के बाद जेटली को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस साल मई में उपचार के लिए वह एम्स में भर्ती हुए थे.

गौरतलब है कि पेशे से वकील जेटली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में उनकी कैबिनेट का महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उनके पास वित्त और रक्षा का प्रभार था और सरकार के लिए वह संकटमोचक की भूमिका में रहे.

खराब स्वास्थ्य के कारण जेटली ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.

पिछले साल 14 मई को एम्स में उनके गुर्दे का प्रतिरोपण हुआ था. उस समय रेल मंत्री पीयूष गोयल को उनके वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी थी.

पिछले साल अप्रैल की शुरुआत से ही वह कार्यालय नहीं आ रहे थे और वापस 23 अगस्त 2018 को वित्त मंत्रालय आए.

पढ़ेंः AIIMS में भर्ती हैं अरुण जेटली, हाल जानने पहुंचे कई नेता

लंबे समय तक मधुमेह रहने से वजन बढ़ने के कारण सितंबर 2014 में उन्होंने बैरिएट्रिक सर्जरी कराई थी.

नई दिल्लीः पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्वास्थ स्थिति नाजुक बनी हुई है. अरुण जेटली को एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. जेटली के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एम्स पहुंचे.

बीते हफ्ते राष्ट्रपति, गृहमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे थे.

सूत्रों ने बताया कि जेटली (66) को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है. जेटली को नौ अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एम्स ने जेटली की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में 10 अगस्त से कोई बुलेटिन नहीं जारी किया है.

बता दें कि सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की समस्या के बाद जेटली को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस साल मई में उपचार के लिए वह एम्स में भर्ती हुए थे.

गौरतलब है कि पेशे से वकील जेटली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में उनकी कैबिनेट का महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उनके पास वित्त और रक्षा का प्रभार था और सरकार के लिए वह संकटमोचक की भूमिका में रहे.

खराब स्वास्थ्य के कारण जेटली ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.

पिछले साल 14 मई को एम्स में उनके गुर्दे का प्रतिरोपण हुआ था. उस समय रेल मंत्री पीयूष गोयल को उनके वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी थी.

पिछले साल अप्रैल की शुरुआत से ही वह कार्यालय नहीं आ रहे थे और वापस 23 अगस्त 2018 को वित्त मंत्रालय आए.

पढ़ेंः AIIMS में भर्ती हैं अरुण जेटली, हाल जानने पहुंचे कई नेता

लंबे समय तक मधुमेह रहने से वजन बढ़ने के कारण सितंबर 2014 में उन्होंने बैरिएट्रिक सर्जरी कराई थी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL38
DL-JAITLEY-2NDLD AIIMS
Jaitley on life support, top leaders visit AIIMS
(Eds: Adding J-K guv's visit)
         New Delhi, Aug 17 (PTI) Former finance minister Arun Jaitley has been put on life support system at the AIIMS here, sources said, as several leaders including Bihar Chief Minister Nitish Kumar and Union minister Piyush Goyal visited the hospital.         
         The 66-year-old leader, who was admitted at the hospital on August 9, has been put on life support system and a multidisciplinary team of doctors is monitoring his condition, the sources said.
         The All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) has not issued any bulletin on Jaitley's health condition since August 10.
         Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik, Union Health Minister Harsh Vardhan, BJP's Satish Upadhyay, Congress' Abhishek Singhvi and Jyotiraditya Scindia, and Air Force chief Air Marshal Birender Singh Dhanoa also visited the hospital, the sources said.
         BSP chief and former Uttar Pradesh chief minister Mayawati also visited the hospital.
         "I visited AIIMS today to enquire about the health condition of former finance and defence minister, and senior BJP leader Shri Arun Jaitley. I met his family and consoled them and prayed to the almighty that he recovers soon," Mayawati tweeted.
         Jaitley was admitted to the hospital after he complained of breathlessness and restlessness.
         In May this year, he was admitted to AIIMS for treatment.
         Jaitley, a lawyer by profession, had been an important part in Prime Minister Narendra Modi's Cabinet in the BJP government's first term. He held the finance and defence portfolios, and often acted as the chief troubleshooter of the government.
         Jaitley did not contest the 2019 Lok Sabha election because of his ill-health.
         He had undergone a renal transplant on May 14 last year at AIIMS, with Railways Minister Piyush Goyal filling in for him in the finance ministry at that time.
         Jaitley, who had stopped attending office since early April last year, was back in the finance ministry on August 23, 2018.
         In September 2014, he underwent bariatric surgery to correct the weight he had gained because of a long-standing diabetic condition. PTI PLB
SOM
SOM
08172317
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.