मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. खबर के मुताबिक शिवसेना के 26 पार्षदों, 300 कार्यकर्ताओं ने सीट वितरण से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सूबे के सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं, मगर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. पार्टी से नाराज 26 पार्षदों, 300 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है.
दरअसल, महाराष्ट्र में शिवसेना में टिकट बंटवारे से कई सारे पार्षद और कार्यकर्ता नाराज हैं. यही वजह है कि महाराष्ट्र के 26 शिवसेना पार्षदों और करीब 300 कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेजा है.
आगामी महाराष्ट्र चुनाव में सीट बंटवारे से ये पार्षद और कार्यकर्ता नाराज बताए जा रहे हैं.
बता दें कि 21 अक्टूबर को राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. 24 अक्टूबर को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा.
पढ़ें - शिवसेना ने राम मंदिर बनाने की वकालत की, भाजपा से गठबंधन का किया बचाव
फिलहाल 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा शिवसेना के पास 63 सीटें हैं. वहीं, भाजपा के पास 122 सीटें हैं.