नई दिल्ली : भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने जम्मू-कश्मीर और सीमावर्ती इलाकों के हालात पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और हिंटरलैंड दोनों जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि आतंकी लॉन्च पैड पर दोबारा कब्जा कर लिया गया है. आतंकवादी शिविर भी सक्रिय हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले साल ज्यादा संख्या में संघर्ष विराम उल्लंघन हुआ. हम चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सैनी ने कहा कि उत्तरी सीमा पर गोला-बारूद, उपकरण आदि की महत्वपूर्ण कमियों को दूर किया गया है.
पढ़ें : CDS बिपिन रावत के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, कही ये बात
लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जैसी नई संरचनाएं बनाई गई है. आगे योजना या रणनीति बनाने के लिए उनके साथ सेना मुख्यालय को जानकारी देना मेरी प्राथमिकता होगी.
भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने सेना उप प्रमुख के पद पर शपथ ली. यह पद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज नरवणे के सेना प्रमुख के रूप में पदोन्नति के बाद खाली हो गया था.
पद ग्रहण करने के बाद उप सेना प्रमुख को दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.