ETV Bharat / bharat

तटरक्षक बल के साथ अभ्यास करने की योजना बना रही है सेना: जनरल रावत - Army planning to exercise with the Coast Guard

समुद्री सीमा की निगरानी के लिए OPV 'वीरा' को तटरक्षक बल में शामिल किया गया है. क्या है 'वीरा' की खासियत पढ़िए पूरी खबर...

जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 8:09 AM IST

विशाखापत्तनम: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना तटरक्षक बल के साथ संयुक्त प्रशिक्षण और अभ्यास करने की योजना बनाई जा रही है.

इसके लिए अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) 'वीरा' को तटरक्षक बल में शामिल किया गया है.

बता दें, 'वीरा' के तटरक्षक बल में शामिल होने से ये तटरक्षकों को समुद्री सीमा की निगरानी करने में मदद मिलेगी.

पढ़ें- केरल : पूजा के दौरान गिरे शशि थरूर, सिर में गंभीर चोट

इस संबंध में बात करते हुए जनरल बिपिन रावत ने बताया कि 97 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा वीरा की रेंज नॉटिकल माइल है.

उन्होंने बताया कि पोत पर दो 12.7 एमएम हैवी मशीन गन लगी हुई हैं. इसके अलावा यह एक 30 एमएम 'नेवल गन' से लैस है और इसमें आग नियंत्रण प्रणाली भी है.

विशाखापत्तनम: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना तटरक्षक बल के साथ संयुक्त प्रशिक्षण और अभ्यास करने की योजना बनाई जा रही है.

इसके लिए अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) 'वीरा' को तटरक्षक बल में शामिल किया गया है.

बता दें, 'वीरा' के तटरक्षक बल में शामिल होने से ये तटरक्षकों को समुद्री सीमा की निगरानी करने में मदद मिलेगी.

पढ़ें- केरल : पूजा के दौरान गिरे शशि थरूर, सिर में गंभीर चोट

इस संबंध में बात करते हुए जनरल बिपिन रावत ने बताया कि 97 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा वीरा की रेंज नॉटिकल माइल है.

उन्होंने बताया कि पोत पर दो 12.7 एमएम हैवी मशीन गन लगी हुई हैं. इसके अलावा यह एक 30 एमएम 'नेवल गन' से लैस है और इसमें आग नियंत्रण प्रणाली भी है.

Intro:Body:

NAT-HN-general-rawat-on-army-exercise-16-04-2019-BHASHA

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.