श्रीनगर : पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. पाक की इस गोलाबारी में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि आज शम करीब 6: 30 बजे पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष उल्लंघन शुरू किया.
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी में बाबा खोरी सब सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस दौरान सेना के एक जीसीओ घायल हो गए थे. बाद में वह शहीद हो गए. अधिकारी की पहचान सुबेदार एस सिंह के रूप में हुई है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान इस वर्ष की शुरुआत से ही भारत और पाकिस्तान द्वारा 1999 में किए गए द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.
जनवरी 2020 से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए गए 3,190 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में कम से कम 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.