ETV Bharat / state

जल्द ही नए रंग रूप में दिखेंगे रेलवे कोच, आकर्षक रंग से हो रही पेंटिंग

भारतीय ट्रेन में अब दिखेगा बड़ा बदलाव, जल्द ही नए रंग में दिखेगी सेमीहाईस्पीड ट्रेन, पुरानी ट्रेनों के कोच को पेंट करने का काम शुरू

वंदे भारत ट्रेन में अब दिखेगा बड़ा बदलाव
वंदे भारत ट्रेन में अब दिखेगा बड़ा बदलाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 2:52 PM IST

नई दिल्ली : अभी तक आपने ईएमयू / एमईएमयू के ज्यादातर ट्रेनों की कोच को पीले रंग में देखा होगा. लेकिन अब ट्रेनों के कोच के रंग में बदलाव किया जा रहा है. ट्रेनों को अब अत्याधुनिक मशीनों से विभिन्न आकर्षक रंगों से नया लुक दिया जा रहा है. वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों के रूप में पुराने ट्रेनों के कोच को पेंट करने का काम शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द ही लोगों को ट्रेनों के कोच आकर्षक रंग में रंगे हुए दिखाई देंगे.

एमईएमयू कोचों पर पेंटिंग की गुणवत्ता में सुधार : उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अजय जे. माइकल ने बताया कि ईएमयू / एमईएमयू कोचों पर पेंटिंग की गुणवत्ता में सुधार के लिए ईएमयू कार शेड गाजियाबाद ने स्प्रे गन के साथ स्प्रे/पॉलीयुरेथेन पेंटिंग की शुरुआत की है. पेंटिंग की इस प्रक्रिया के दौरान शुरुआत में पूरी सतह को उच्च श्रेणी के एमरी पेपर से रगड़ा जाता है. इसके बाद पूरी सतह पर समानता लाने के लिए कुछ स्थानों पर पुट्टी भरी जाती है. इससे न केवल पेंटिंग की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि कोचों की बाहरी सतह को जल्दी जंग लगने से भी बचाया जा सकेगा.

delhi news
जल्द ही नए रंग में दिखेगी ट्रेन (ETV BHARAT)

कोचों में रीटच-अप का काम :फरवरी 2024 में एक 8 कार एम.ई.एम.यू. रेक प्राप्त हुआ. जिसे पेंट करने के बजाय कोच के बाहरी सतह पर विनाइल लपेटा गया था. इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सभी आठ कोचों में कुछ स्थानों पर रीटच-अप का काम किया गया. इससे सभी आठ कोच और भी आकर्षक हो गए. इस कार्य को करने के लिए शेड के कर्मचारियों को भी पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है. विभिन्न बड़े एक्सपर्ट से रेलवे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाया गया है, जो ट्रेनों के कोच को बेहद आकर्षक बनाने के लिए पेंटिंग का कार्य कर रहे हैं. यह कार्य पहली बार ईएमयू कार शेड गाजियाबाद में किया गया है.

जल्द ही नए रंग में दिखेगी ' वंदे भारत '
जल्द ही नए रंग में दिखेगी ट्रेन (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

Exclusive: वंदे भारत स्लीपर कोच का पहला वीडियो, CCTV, टॉक बैक समेत कई सुविधाओं से लैस

पीएम मोदी की रूस यात्रा के दौरान वंदे भारत पर होगी चर्चा, इस मुद्दे पर होगी बातचीत

कौन है वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली लोको पायलट रितिका, आदिवासी समुदाय से है कनेक्शन

दिल्ली से इस रूट पर दौड़ेगी देश की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन, जानें सब -

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें 'ब्लैक बॉक्स' से लैस, स्पीड के साथ रियल टाइम डेटा होगा रिकॉर्ड, बढ़ेगी सुरक्षा

नई दिल्ली : अभी तक आपने ईएमयू / एमईएमयू के ज्यादातर ट्रेनों की कोच को पीले रंग में देखा होगा. लेकिन अब ट्रेनों के कोच के रंग में बदलाव किया जा रहा है. ट्रेनों को अब अत्याधुनिक मशीनों से विभिन्न आकर्षक रंगों से नया लुक दिया जा रहा है. वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों के रूप में पुराने ट्रेनों के कोच को पेंट करने का काम शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द ही लोगों को ट्रेनों के कोच आकर्षक रंग में रंगे हुए दिखाई देंगे.

एमईएमयू कोचों पर पेंटिंग की गुणवत्ता में सुधार : उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अजय जे. माइकल ने बताया कि ईएमयू / एमईएमयू कोचों पर पेंटिंग की गुणवत्ता में सुधार के लिए ईएमयू कार शेड गाजियाबाद ने स्प्रे गन के साथ स्प्रे/पॉलीयुरेथेन पेंटिंग की शुरुआत की है. पेंटिंग की इस प्रक्रिया के दौरान शुरुआत में पूरी सतह को उच्च श्रेणी के एमरी पेपर से रगड़ा जाता है. इसके बाद पूरी सतह पर समानता लाने के लिए कुछ स्थानों पर पुट्टी भरी जाती है. इससे न केवल पेंटिंग की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि कोचों की बाहरी सतह को जल्दी जंग लगने से भी बचाया जा सकेगा.

delhi news
जल्द ही नए रंग में दिखेगी ट्रेन (ETV BHARAT)

कोचों में रीटच-अप का काम :फरवरी 2024 में एक 8 कार एम.ई.एम.यू. रेक प्राप्त हुआ. जिसे पेंट करने के बजाय कोच के बाहरी सतह पर विनाइल लपेटा गया था. इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सभी आठ कोचों में कुछ स्थानों पर रीटच-अप का काम किया गया. इससे सभी आठ कोच और भी आकर्षक हो गए. इस कार्य को करने के लिए शेड के कर्मचारियों को भी पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है. विभिन्न बड़े एक्सपर्ट से रेलवे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाया गया है, जो ट्रेनों के कोच को बेहद आकर्षक बनाने के लिए पेंटिंग का कार्य कर रहे हैं. यह कार्य पहली बार ईएमयू कार शेड गाजियाबाद में किया गया है.

जल्द ही नए रंग में दिखेगी ' वंदे भारत '
जल्द ही नए रंग में दिखेगी ट्रेन (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

Exclusive: वंदे भारत स्लीपर कोच का पहला वीडियो, CCTV, टॉक बैक समेत कई सुविधाओं से लैस

पीएम मोदी की रूस यात्रा के दौरान वंदे भारत पर होगी चर्चा, इस मुद्दे पर होगी बातचीत

कौन है वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली लोको पायलट रितिका, आदिवासी समुदाय से है कनेक्शन

दिल्ली से इस रूट पर दौड़ेगी देश की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन, जानें सब -

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें 'ब्लैक बॉक्स' से लैस, स्पीड के साथ रियल टाइम डेटा होगा रिकॉर्ड, बढ़ेगी सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.