नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बांए हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने आक्रामक अंदाज का परिचय एक बार दिया है. इससे पहले वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और फिर टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश कर चुके हैं. अब एक बार फिर युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने विस्फोटक अंदाज का परिचय दिया है.
अभिषेक ने 60 गेंदों में ठोका अपना शतक
दरअसल भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच में आज पंजाब और सौराष्ट्र की टक्कर हो रही है, जहां पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा का कहर जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली सौराष्ट्र टीम पर टूटा है. इस आतिशी बल्लेबाज ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
HUNDRED FOR CAPTAIN ABHISHEK SHARMA 👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2024
- Hundred from just 60 balls against Saurashtra in the Vijay Hazare Trophy, Captain in ridiculous touch & Great news for SRH and Indian team in 2025. pic.twitter.com/YQTUhSsMLj
अभिषेक ने चौके-छक्कों की बरसात
अभिषेक शर्मा ने अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए 60 गेंदों में 12 आतिशी चौके और 5 गगनचुंबी छक्के के साथ 100 रन पूरे किए. अभिषेक अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. अभिषेक ने 96 गेंदों में 22 चौके और 8 छक्कों की मदद से 178.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 170 बनाए . उन्हें प्रणव कारिया ने रुचित अहीर के हाथों कैच आउट कराया.
WHAT A MAD KNOCK BY ABHISHEK SHARMA...!!!! 🔥
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 31, 2024
He smashed 170 runs from just 96 balls including 22 fours and 8 sixes for Punjab in this Vijay Hazare Trophy. His strike rate was 177.08.
- ABHISHEK SHARMA, THE FUTURE OF INDIA. 🌟 pic.twitter.com/fCQzinsGGj
विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में अब तक अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 5 मैच खेले हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पांचवें मैच में सीजन का पहला शतक लगाया है. इससे पहले उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा था. उनके बल्ले से सिर्फ 4 मैचों में 134 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने एक 66 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. ये पारी कप्तान अभिषेक शर्मा ने मुंबई के खिलाफ मैच में खेली थी.
ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया साल 2025 में खूब रहेगी बिजी, एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल |