ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से 2 घायल - ENCOUNTER IN NOID

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार, हथयार बरामद, बदमाशों से पूछ्ताछ कर अपराधिक इतिहास जानने की कोशिश में है पुलिस

2 injured in an encounter between police and criminals in Delhi
दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से 2 घायल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली के दो थाना क्षेत्र सेक्टर 142 और फेज-2 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस के अलावा चोरी का ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बदमाशों से पूछ्ताछ कर इन के अपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल करने में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों और पुलिस के बीच पहली मुठभेड़ थाना 142 क्षेत्र में स्थित हिंडन पुश्ता के किनारे हुआ. जब गश्त के दौरान हिण्डन पुश्ता रोड़ किनारे खडे दो संदिग्ध लोगों से पुलिस ने उनसे पूछताछ करनी चाही, तो वह भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पकडने के लिए घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के पास केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल हो गया. पुलिस में कॉम्बिंग कर दूसरे बदमाश अनिल कुमार को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से एक ई-रिक्शा, हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, 10 हजार नगद और तमंचा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसका मुकदमा दिल्ली में दर्ज है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि उसके साथी से पूछताछ की जा रही है.

एक ज़ख्मी दूसरा गिरफ्तार

दूसरी मुठभेड़, थाना फेज-2 क्षेत्र में हुई जब याकूबपुर की रेड लाइट पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका गया, तो वह तेजी से मोटरसाइकिल चला कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो वह मेट्रो स्टेशन सेक्टर 83 की ओर जा रहे पटरी की ओर भागे, पीछा कर रही पुलिस ने दोनों को घेर लिया, बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया. जिसकी पहचान इरफान उर्फ पिंटू के रूप में हुई, जबकि दूससे बदमाश चेतन को कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास पता करने में जुटी है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद शातिर आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

Delhi: नोएडा में पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार

Delhi: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली के दो थाना क्षेत्र सेक्टर 142 और फेज-2 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस के अलावा चोरी का ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बदमाशों से पूछ्ताछ कर इन के अपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल करने में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों और पुलिस के बीच पहली मुठभेड़ थाना 142 क्षेत्र में स्थित हिंडन पुश्ता के किनारे हुआ. जब गश्त के दौरान हिण्डन पुश्ता रोड़ किनारे खडे दो संदिग्ध लोगों से पुलिस ने उनसे पूछताछ करनी चाही, तो वह भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पकडने के लिए घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के पास केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल हो गया. पुलिस में कॉम्बिंग कर दूसरे बदमाश अनिल कुमार को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से एक ई-रिक्शा, हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, 10 हजार नगद और तमंचा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसका मुकदमा दिल्ली में दर्ज है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि उसके साथी से पूछताछ की जा रही है.

एक ज़ख्मी दूसरा गिरफ्तार

दूसरी मुठभेड़, थाना फेज-2 क्षेत्र में हुई जब याकूबपुर की रेड लाइट पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका गया, तो वह तेजी से मोटरसाइकिल चला कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो वह मेट्रो स्टेशन सेक्टर 83 की ओर जा रहे पटरी की ओर भागे, पीछा कर रही पुलिस ने दोनों को घेर लिया, बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया. जिसकी पहचान इरफान उर्फ पिंटू के रूप में हुई, जबकि दूससे बदमाश चेतन को कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास पता करने में जुटी है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद शातिर आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

Delhi: नोएडा में पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार

Delhi: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.