नई दिल्ली: शाहबानो केस को लेकर राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले आरिफ मोहम्मद खान को मोदी सरकार ने केरल का राज्यपाल बनाया है.
ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, केरल का राज्यपाल बनाए जाने के बाद अब मुझे केरल को और नजदीक से जानने का मौका मिलेगा.
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्र संघ चुनाव के दौरान की यादों को साझा किया.
पढ़ें-राज्यपाल बनाये जाने पर आरिफ मोहम्मद खान ने PM मोदी का शुक्रिया अदा किया
उन्होंने कहा कि मुझे वहां की यूनियन का सेक्रेटरी और प्रेसिडेंट बनाए जाने का श्रेय केरल छात्र यूनियन को ही जाता है. उन्होंने कहा की एएमयू में केरल के यूनियन में लगभग 300 छात्र हुआ करते थे. सभी ने उन्हें वोट करके जीत दिलाई और उनको कश्नीरी छात्रों के भी यूनियन का पूरा-पूरा समर्थन मिला.
केरल की बाढ़ को लेकर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, केरल में बाढ़ एक बड़ी समस्या रही है. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं राज्य सरकार के साथ मिलकर एक रणनीति तैयार करूं ताकी इस समस्या का समाधान हो सके.
अनुच्छेद 370 और एनआरसी फाइनल लिस्ट पर सवाल पूछे जाने पर आरिफ मोहम्मद खान ने प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया.