नागपुर : मोहन भागवत ने कोरोना संक्रमण के प्रसार की आशंका के मद्देनजर लागू लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का जिक्र करते हुए कहा कि सभी लोग इसके तहत ही काम करें. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है.
भागवत ने कहा कि यह नई बीमारी है, इसलिए इसके बारे में सबकुछ नहीं पता है. उन्होंने कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ योजना बनाकर लड़ना है.
बिंदुवार पढ़ें भागवत की बातें-
- सभी लोग काम देख रहे हैं, हौसला बढ़ा रहे हैं.
- एकांत में साधना, लोकांत में परोपकार.
- लोगों को प्रेरणा मिले इसलिए काम करें.
- इस वक्त घर में रहें और ईश्वर से प्रार्थना करें.
- सोच समझ कर काम करना चाहिए.
- अपनी अच्छाई से अच्छाई फैलाए.
- स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
- छोटी छोटी बातों में सहज रहे.
- लॉकडाउन में संयम बरतें.
- भय रहित काम करें.
- सामूहिकता से काम करना होगा.
- सेवा के काम से न ऊबरें.
- आयुष मंत्रालय के सुझाव का पालन करें.
- पृथक होने से डरने की जरूरत नहीं है .
- हर समाज मे दोषपूर्ण लोग मौजूद.
- देश हित में सबकी भूमिका होनी चाहिए.
- भय क्रोद्ध को टालें
- पालघर में मारे गए लोगों श्रद्धांजलि देंगे.
- सभी समाज लोगों से संवाद करना होगा.
- कोरोना से निपटने के लिए सबका सहयोग चाहिए.
- पहली बार दुनिया ऐसे संकट का सामना करना होगा.
भागवत ने कहा कि इस समय अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना है, अनुमति लेकर और सावधानी बरतते हुए काम करें. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरें नहीं, पूरे आत्मविश्वास से काम करें.