नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर , झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण समेत 26 हस्तीयों को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड मिला है. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन लोगों को अवार्ड दिया.
यह अवार्ड इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनोमी संस्था की ओर से दिया जाता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी चैंपियंस ऑफ चेंज का पुरस्कार मिला. उन्होंने पुरस्कार मिलने पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य की सुविधाएं देने के लिए, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका हो, इसकी कोशिश की है. सभी के सहयोग से आगे भी ये प्रयास जारी रहना चाहिए.
प्रणब मुखर्जी ने प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता और कथक नृत्यांगना आरुशी निशंक को भी चैंपियन ऑफ चेंज के अवॉर्ड से सम्मानित किया. आरुशी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण समिट की चेयरपर्सन हैं. ये भारत सरकार का सामूहिक प्रयास है.
आरुशी सक्रिय प्रचारक के रूप में स्पर्ष गंगा और नमामि गंगे परियोजनाओं से भी जुड़ी हैं. ईटीवी से बात करते हुए भरत आरुशी ने बदलाव के पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं वास्तविक हैं. पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को हाथ मिलाना होगा.
पुरस्कार जीतने वालों में स्वामी अवधेशानंद, शिक्षा के क्षेत्र में मनीष सिसोदिया, समाज कल्याण के लिए अनुराग ठाकुर, स्वच्छ भारत अभियान के लिए शिल्पा शेट्टी समेत कुल 26 व्यक्तित्व शामिल रहे.
चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड जीतने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईटीवी भारत ने उनकी प्रतिक्रिया जानी. हेमंत ने कहा कि यहां पर यह मेरा पहला अवार्ड है. यहां जितने लोग अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं सबमें कुछ खास है. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अवार्ड लेना गौरव की बात है.