ETV Bharat / bharat

TSRTC स्ट्राइक : श्रीनिवास रेड्डी के बाद एक और कर्मचारी ने की आत्महत्या - rtc worker attempts suicide

टीआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल ने उग्र रूप धारण कर लिया है. आरटीसी ड्राइवर श्रीनिवास रेड्डी के बाद अब एक और बस चालक ने आत्महत्या कर ली. पढ़ें विस्तार से...

कर्मचारियों की मौत के बाद सरकार ने किया बंद का ऐलान
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 8:43 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 5:00 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की हड़ताल के चलते बस चालक सुरेंद्र गौड़ ने आत्महत्या कर ली.

गौरतलब है 50 वर्षीय सुरेंद्र ने अपने ही घर की सीलिंग से लटक कर जान दे दी.

सुरेंद्र के परिवारजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो वे दरवाजा तोड़ कर सुरेंद्र को पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दें पुलिस ने जानकारी दी कि तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की हड़ताल के चलते सुरेंद्र नौकरी खो जाने के डर से काफी परेशान थे. साथ ही उन्हें सितंबर माह का वेतन भी नहीं मिल पाया था.

बता दें कि इससे पहले भी 55 वर्षीय TSRTC आरटीसी ड्राइवर श्रीनिवास रेड्डी ने खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी थी.

रेड्डी की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल के पास बड़ी संख्या में टीएसआरटीसी के हड़ताली कर्मचारी जमा हो गए लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

पढ़ें : TSRTC चालक श्रीनिवास की मौत पर उबाल, खम्मम में आज बंद का आह्वान

कर्मचारियों ने नारेबाजी की और राज्य सरकार को रेड्डी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.

कई जगहों पर, हड़ताली कर्मचारियों और श्रमिकों ने मौन मनाया और बाद में विरोध रैली निकाली और 'श्रीनिवास रेड्डी अमर रहे' जैसे नारे लगाए, जबकि रविवार शाम को कुछ स्थानों पर कैंडल मार्च भी किया गया.

ड्राइवर की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस घटना ने उन्हें बहुत पीड़ा दी है.

केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना सरकार से आग्रह किया कि वह यूनियनों के साथ बातचीत करके इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कदम उठाए.

तेलंगाना के मंत्रियों, कांग्रेस और भाजपा सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने भी रेड्डी की मौत पर शोक व्यक्त किया.

TSRTC की संयुक्त कार्रवाई समिति ने सोमवार को खम्मम जिले में 'बंद' का ऐलान किया है.

हैदराबाद : तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की हड़ताल के चलते बस चालक सुरेंद्र गौड़ ने आत्महत्या कर ली.

गौरतलब है 50 वर्षीय सुरेंद्र ने अपने ही घर की सीलिंग से लटक कर जान दे दी.

सुरेंद्र के परिवारजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो वे दरवाजा तोड़ कर सुरेंद्र को पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दें पुलिस ने जानकारी दी कि तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की हड़ताल के चलते सुरेंद्र नौकरी खो जाने के डर से काफी परेशान थे. साथ ही उन्हें सितंबर माह का वेतन भी नहीं मिल पाया था.

बता दें कि इससे पहले भी 55 वर्षीय TSRTC आरटीसी ड्राइवर श्रीनिवास रेड्डी ने खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी थी.

रेड्डी की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल के पास बड़ी संख्या में टीएसआरटीसी के हड़ताली कर्मचारी जमा हो गए लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

पढ़ें : TSRTC चालक श्रीनिवास की मौत पर उबाल, खम्मम में आज बंद का आह्वान

कर्मचारियों ने नारेबाजी की और राज्य सरकार को रेड्डी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.

कई जगहों पर, हड़ताली कर्मचारियों और श्रमिकों ने मौन मनाया और बाद में विरोध रैली निकाली और 'श्रीनिवास रेड्डी अमर रहे' जैसे नारे लगाए, जबकि रविवार शाम को कुछ स्थानों पर कैंडल मार्च भी किया गया.

ड्राइवर की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस घटना ने उन्हें बहुत पीड़ा दी है.

केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना सरकार से आग्रह किया कि वह यूनियनों के साथ बातचीत करके इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कदम उठाए.

तेलंगाना के मंत्रियों, कांग्रेस और भाजपा सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने भी रेड्डी की मौत पर शोक व्यक्त किया.

TSRTC की संयुक्त कार्रवाई समिति ने सोमवार को खम्मम जिले में 'बंद' का ऐलान किया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT SRG
.HYDERABAD DES1
TL-TRC-SUICIDE
TSRTC strike: Conductor hangs self to death
          Hyderabad, Oct 14 (PTI) A TSRTC conductor allegedly committed suicide by hanging himself at his house on Sunday night, hours after a driver who had set himself ablaze succumbed to his injuries at a hospital here, police said.
          Surender Goud, aged around 50, hanged himself from a ceiling fan at his house here even as family members broke open the door of his room and shifted him to a nearby hospital where doctors declared him brought dead around 9.30 pm, an official attached to the Kulsumpura police station said.
          Asked about the reason behind the suicide, police said Goud was apparently depressed over the "fear of job loss and the non-payment of September salary" due to the ongoing Telangana State Road Transport Corporation strike.
          Earlier, a 55-year-old TSRTC driver died on Sunday, a day after he set himself ablaze, even as the strike by the transport employees in Telangana entered the ninth day.
          D Srinivas Reddy, who was part of the group of employees on a state-wide strike for the last nine days, died of burn injuries, hospital sources told PTI.
          The driver had doused himself with kerosene and set himself ablaze near his house in Khammam, about 190 km from Hyderabad, reportedly in protest against the government not acceding to the demands of striking employees.
          As news about Reddy's death spread, a large number of striking employees of TSRTC gathered near the hospital, but police at the spot whisked them away in police vehicles.
          Protests also broke out in different parts of the city and other places, with employees raising slogans and holding the state government responsible for Reddy's death.
          At many places, the striking employees and workers observed silence and later took out protest rallies and raised slogans like 'Srinivas Reddy Amar Rahe', while candlelight vigil was also held at some places on Sunday evening.
          In a related development, another TSRTC driver, aged around 40, doused himself with petrol at Narsampet depot in Warangal district on Sunday, however, police immediately intervened and foiled his alleged self-immolation bid.
          The employees, who have been on strike since 5 October, demanding the merger of TSRTC with the government among others also organised 'Vanta Varpu' (mass cooking) besides forming human chains as part of the stir at many places in the state.
          Condoling the driver's death, Union Minister of State for Home G Kishan Reddy said the incident has pained him very much.
          The Union minister urged the Telangana government to take steps to resolve the issue amicably by holding talks with the unions.
          He also extended his condolences to the bereaved family.
          Telangana ministers, leaders of opposition parties, including the Congress and the BJP, also condoled Reddy's death.
          The Joint Action Committee of TSRTC has given a 'bandh' call in Khammam district on Monday.
          Congress Legislature Party leader Mallu Bhatti Vikramarka extended party's support to the call.
          Taking a tough stand, Chief Minister K C Rao had said the 48,000 striking RTC staff had "self-dismissed" themselves as he also made it very clear that under no circumstances would the RTC be merged with the government.
          Rao has also directed officials that only those who have stayed away from the strike would be given the September salary.
          On Saturday, he had said there was no question of having talks with the striking employees or taking them back, terming the agitation as "illegal." Rao also directed officials to restore bus services and if need be, recruit employees, utilise the services of retired RTC and police department drivers. PTI VVK
RDK
RDK
10140152
NNNN
Last Updated : Oct 14, 2019, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.